मांगेंगे दो कोर्स की अनुमति और शक्षिक

मांगेंगे दो कोर्स की अनुमति और शिक्षक-18 जनवरी को राजभवन में होगी कुलपतियों की बैठक, बोले टीएमबीयू के वीसीफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अकादमिक रूप से विकास की उम्मीद दिखने लगी है. 18 जनवरी को राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक होगी, जो मुख्य रूप से शैक्षणिक स्तर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 7:08 PM

मांगेंगे दो कोर्स की अनुमति और शिक्षक-18 जनवरी को राजभवन में होगी कुलपतियों की बैठक, बोले टीएमबीयू के वीसीफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अकादमिक रूप से विकास की उम्मीद दिखने लगी है. 18 जनवरी को राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक होगी, जो मुख्य रूप से शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए कुलाधिपति ने बुलायी है. बैठक में टीएमबीयू के कुलपति मुख्य रूप से दो कोर्स की अनुमति और शिक्षक देने का अनुरोध करेंगे. राजभवन ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को भी पत्र भेज कर 18 जनवरी को होनेवाली बैठक की जानकारी दी है. कुलपति को बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है. बैठक में अपने-अपने विश्वविद्यालय से संबंधित कई जानकारियां लेकर आने को कहा गया है. मांगी गयी रिपोर्ट में एकेडमिक कैलेंडर, परीक्षा कैलेंडर, कॉलेजों की कुल संख्या, संबद्ध कॉलेजों की संख्या, कॉलेजों की संबद्धता की स्थिति, सीट व छात्रों की संख्या, व्यावसायिक कोर्स की संख्या, व्यावसायिक कोर्स संचालित करने के लिए राजभवन से मिली अनुमति और बिना अनुमति चल रहे व्यावसायिक कोर्स, भवनों की स्थिति आदि का ब्योरा मांगा गया है. कोट : फोटो भीसभी कुलपति अपने-अपने विश्वविद्यालय में चल रहे सत्र व पढ़ाई की स्थिति से कुलाधिपति को अवगत करायेंगे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से मुख्य रूप से शिक्षक व बिल्डिंग की मांग की जायेगी. पूर्व में ओएमएसपी व फीश एंड फीशरीज कोर्स संचालन के एप्रूवल के लिए भेजे गये प्रस्ताव पर जल्द अनुमति देने का अनुरोध किया जायेगा.प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयूकोट : फोटो भीकुलाधिपति ने सभी कुलपतियों की बैठक 18 जनवरी को बुलायी है, जो राजभवन पटना में आयोजित होगी. राजभवन द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट तैयार करायी जा रही है. अब तक परीक्षा कैलेंडर तैयार हो चुका है और एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने के लिए अपेक्षित जानकारियां जुटायी जा रही हैं. यह सारे कार्य तेज गति में हो रहे हैं ताकि रिपोर्ट में किसी प्रकार की कमी न रहे.प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयूबॉक्स के लिएपीजी का सिलेबस हो रहा तैयारभागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पीजी का सिलेबस तैयार किया जा रहा है. इसके लिए सिलेबस का ड्रिस्ट्रीब्यूशन हो रहा है. राजभवन के निर्देश के बाद बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर सिस्टम को पूरी तरह लागू किया जा रहा है. पहले यह सिलेबस चार यूनिट में था, उसे पांच यूनिट में किया जा रहा है. पहले थ्योरी पेपर में 80 मार्क्स और इंटरनल एसेसमेंट में 20 मार्क्स था. अब थ्योरी पेपर में 70 व इंटरनल एसेसमेंट में 30 मार्क्स हो गया है. इसकी तैयारी तीन से चार दिनों में पूरी करनी है. इसके बाद एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नये सिलेबस पारित किये जायेंगे. सिलेबस की छपाई कर सभी पीजी विभाग को वितरित कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version