नयी दर के हिसाब से 15 जनवरी से मरीजों को भोजन
नयी दर के हिसाब से 15 जनवरी से मरीजों को भोजनसंवाददाता भागलपुर : अस्पताल में भरती रोगियों को सरकार की ओर से मुफ्त में भोजन दिया जाता है. फिलहाल मरीजों को प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से भोजन उपलब्ध कराया जाता है. अब सरकार ने मरीजों के भोजन के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 100 […]
नयी दर के हिसाब से 15 जनवरी से मरीजों को भोजनसंवाददाता भागलपुर : अस्पताल में भरती रोगियों को सरकार की ओर से मुफ्त में भोजन दिया जाता है. फिलहाल मरीजों को प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से भोजन उपलब्ध कराया जाता है. अब सरकार ने मरीजों के भोजन के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये कर दिया गया है. नयी दर 100 रुपये के हिसाब से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को भोजन दिया जायेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि इसके लिए शनिवार को टेंडर का फाइनल कर दिया जायेगा. नयी दर पर मरीजों को भोजन देने के लिए 9 एजेंसियों ने टेंडर डाला है. किस एजेंसी को टेंडर दिया जाना है, उनके नामों का फाइनल शनिवार की बैठक में कर दिया जायेगा. जनवरी से ही शुरू हो जायेगा पेइंग व आइआरएल वार्ड जेएलएनएमसीएच में टीबी मरीजों की जांच के लिए क्लचर लैब और हर प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पेइंग वार्ड काे भी इसी माह चालू कर दिया जायेगा. अधीक्षक ने बताया कि पेइंग वार्ड में लगभग काम पूरा कर लिया गया है. सिर्फ कुछ स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे- कार्डियेक मॉनीटर, पल्स ऑक्सी मीटर, लाकर्स, मॉनीटर ट्रॉली आदि का आर्डर कर दिया गया है. जैसे ही ये सभी सामान आ जायेगा, वार्ड में तुरंत फिट करके पेइंग वार्ड की सुविधा मरीजों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. दूसरी ओर, टीबी मरीज के लिए बना अत्याधुनिक आइआरएल क्लचर लैब भी बनकर तैयार है. कल्चर लैब को ऑपरेट करने के लिए टेक्निशियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. आइआरएल लैब को भी इसी माह चालू कर दिया जायेगा.