अतक्रिमण हटाये जमीन पर लगेगी फसल

अतिक्रमण हटाये जमीन पर लगेगी फसलसंवाददाता, भागलपुर हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में पिछले 25 दिसंबर से मेडिकल की जमीन से हटाये गये अतिक्रमण के बाद अस्पताल प्रशासन ने सभी खाली जगहों पर ट्रैक्टर से जुताई शुरू कर दी है. जुताई का काम आइजी कोठी, हथिया नाला और खंजरपुर इलाके में किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 9:30 PM

अतिक्रमण हटाये जमीन पर लगेगी फसलसंवाददाता, भागलपुर हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में पिछले 25 दिसंबर से मेडिकल की जमीन से हटाये गये अतिक्रमण के बाद अस्पताल प्रशासन ने सभी खाली जगहों पर ट्रैक्टर से जुताई शुरू कर दी है. जुताई का काम आइजी कोठी, हथिया नाला और खंजरपुर इलाके में किया जा रहा है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि हटाये गये अतिक्रमण की स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के बाद खाली जमीन पर जुताई का काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि जमीन की जुताई कर उस पर फसल लगायी जायेगी. इसके साथ ही खाली जमीन को चहारदिवारी से घेरने का काम भी शुरू कर दिया गया है. जहां-जहां गेट नहीं है, उस जगह गेट लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version