साल के पहले दिन आउटडोर में एक चौथाई भी नहीं पहुंचे रोगी
साल के पहले दिन आउटडोर में एक चौथाई भी नहीं पहुंचे रोगी संवाददाताभागलपुर : साल के पहले दिन जेएलएनएमसीएच के आउटडोर विभाग में एक चौथाई मरीज भी इलाज के नहीं पहुंचे. शुक्रवार को मात्र 250 रोगियों ने आउटडोर में इलाज कराया. इमरजेंसी वार्ड भी अन्य दिनों की तरह काफी कम मरीज इलाज के लिए पहुंचे. […]
साल के पहले दिन आउटडोर में एक चौथाई भी नहीं पहुंचे रोगी संवाददाताभागलपुर : साल के पहले दिन जेएलएनएमसीएच के आउटडोर विभाग में एक चौथाई मरीज भी इलाज के नहीं पहुंचे. शुक्रवार को मात्र 250 रोगियों ने आउटडोर में इलाज कराया. इमरजेंसी वार्ड भी अन्य दिनों की तरह काफी कम मरीज इलाज के लिए पहुंचे. इसी प्रकार सदर अस्पताल में भी 55 रोगी ही इलाज के लिए पहुंचे. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि एक दिन पहले ही गुरुवार को 1300 मरीज इलाज के लिए आये थे. वैसे सामान्य दिनों में जेएलएनएमसीएच के आउटडोर में 1500 से 2000 तक मरीज दिखाने आते हैं.