सड़क दुर्घटना में दो घायल
सड़क दुर्घटना में दो घायलसंवाददाता, भागलपुरदो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. एक दुर्घटना गोड्डा जिला अंतर्गत जकता टोला के प्रकाश हांसदा 40 वर्ष साइकिल से गिर कर घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि घर के समीप ही साइकिल से आ रहा था, बीच में गाय दौड़ गयी. […]
सड़क दुर्घटना में दो घायलसंवाददाता, भागलपुरदो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. एक दुर्घटना गोड्डा जिला अंतर्गत जकता टोला के प्रकाश हांसदा 40 वर्ष साइकिल से गिर कर घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि घर के समीप ही साइकिल से आ रहा था, बीच में गाय दौड़ गयी. इससे वह पुल पर गिर पड़ा. पैर टूट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोटे आयी. देर रात मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया. दूसरी घटना नवगछिया प्रखंड अंतर्गत तुलसीपुर के गुरुदेव साह का पुत्र सचिन उम्र 20 वर्ष बाइक से खरीक जा रहा था. पिकअप वैन ने आगे से टक्कर मार दी. इससे वह घायल हो गया. देर रात सचिन को भी मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया.