सडक दुर्घटना में मौत, भागलपुर बंद

भागलपुर: पुलिस जीप की चपेट में आकर दो दिनों पूर्व एक कालेज छात्र की मौत और उसके विरोध में कल धरना देने के समय पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों के आज भागलपुर शहर में बंदी के दौरान उनके द्वारा कई वाहनों को निशाना बनाया गया. भागलपुर टीएनबी कॉलेज परिसर में पार्ट-टू के छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 7:14 PM

भागलपुर: पुलिस जीप की चपेट में आकर दो दिनों पूर्व एक कालेज छात्र की मौत और उसके विरोध में कल धरना देने के समय पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों के आज भागलपुर शहर में बंदी के दौरान उनके द्वारा कई वाहनों को निशाना बनाया गया.

भागलपुर टीएनबी कॉलेज परिसर में पार्ट-टू के छात्र अंशु राज की पुलिस जीप की चपेट में आकर मौत और उसके विरोध में कल धरना दिए जाने के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों के आज के भागलपुर बंद के दौरान सुबह से सडकों पर उतरे समर्थक छात्रों को दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को जबरन बंद कराते देखा गया.

भागलपुर शहर बंदी के दौरान बंद समर्थकों द्वारा कई वाहनों पर पथराव किए जाने से उनके शीशे टूट गए.

बंद समर्थकों के एक धडे का नेतृत्व भाजपा के स्थानीय विधायक अश्विनी कुमार चौबे कर रहे थे और उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर भागलपुर शहर के अम्बेडकर चौक पर धरना भी दिया.

चौबे ने छात्र की मौत के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के साथ मृतक छात्र के परिजन को दस लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिए जाने की मांग की.

उल्लेखनीय है कि राज की मौत से आक्रोशित छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय थाना पर कल किए गए पथराव और पुलिस द्वारा उन्हें नियंत्रित करने के लिए किए गए लाठीचार्ज में नगर पुलिस उपाधीक्षक वीणा कुमारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी एवं छात्र जख्मी हो गए थे तथा हिंसा पर उतारु करीब तीन दर्जन छात्रों को गिरफ्तार भी किया था.

Next Article

Exit mobile version