आज सजेगी मुनव्वर राणा-राहत इंदौरी की शाम-ए-महफिल

आज सजेगी मुनव्वर राणा-राहत इंदौरी की शाम-ए-महफिल-कशिश चैनल पर होगा लाइव टेलीकॉस्टसंवाददाता, भागलपुरआज तो रिश्तों की खूशबू शब्द बनकर दिलोदिमाग काे महकायेगी. सियासत के दांवपेंच से हर सख्श रूबरू होगा. ख्वाबों में प्यार की बगिया सजेगी, तो दिल के अरमां एक बार फिर मचलेंगे. यूं कह लीजिये कि आज टाउनहाल में शाम छह बजे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 7:23 PM

आज सजेगी मुनव्वर राणा-राहत इंदौरी की शाम-ए-महफिल-कशिश चैनल पर होगा लाइव टेलीकॉस्टसंवाददाता, भागलपुरआज तो रिश्तों की खूशबू शब्द बनकर दिलोदिमाग काे महकायेगी. सियासत के दांवपेंच से हर सख्श रूबरू होगा. ख्वाबों में प्यार की बगिया सजेगी, तो दिल के अरमां एक बार फिर मचलेंगे. यूं कह लीजिये कि आज टाउनहाल में शाम छह बजे से मशहूर शायर मुनव्वर राणा और राहत इंदौरी साहेब के नज्म, गीत व शायरों से सजे शाम-ए-महफिल में ख्वाब-कल्पनाओं की दुनिया से लोग सीधे रूबरू होंगे. शायरी की दुनिया के राणा मुनव्वर और दिलों के राहत देने वाले इंदौरी साहब की इस महफिल में जिंदगी का वह हर रंग नुमाया होगा, जो लोगों के ख्यालों की दुनिया में रचा-बसा होता है. सुर के साज सजेंगे, तो शायरी की महफिल भी होगी. इश्क का राग छेड़ा जायेगा, तो जिंदगी की दुश्वारियाें से सामना होगा. शब्द दिल पर हर्फ बन लोगों को रूमानियत की दुनिया में ले जायेंगे. लब्बोलुआब कि अगर आप प्रभात खबर के तत्वावधान में सजने वाले शाम-ए-महफिल में नहीं शरीक हो सकें तो मुशायरे के लिहाज से शायद भागलपुर के अब तक के सबसे बड़े समारोह में वंचित हो जायेंगे. इसके लिए आपका दिल कभी माफ नहीं करेगा. टाउनहाल में आयोजित शाम-ए-महफिल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे, ताकि आप पूरे सुकून के साथ तन-मन से इस महफिल में शरीक हो सके. शायरी के शाैकीन अगर किन्हीं कारणवश इस कार्यक्रम में नहीं आ पाते हैं तो उनके लिए भी प्रभात खबर ने इंतजाम किया है. यहां के लोकप्रिय चैनल कशिश पर इसका सीधा प्रसारण(लाइव टेलीकॉस्ट) किया जायेगा, ताकि आप घर बैठे भी इस शाम-ए-महफिल के गवाह बन सकें.

Next Article

Exit mobile version