शक्षिकिा के निधन पर एसएम कॉलेज में शोकसभा
शिक्षिका के निधन पर एसएम कॉलेज में शोकसभाफोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज मनोविज्ञान की शिक्षिका डॉ उषा सिन्हा के निधन पर शनिवार को एसएम कॉलेज प्राचार्य डॉ मीना रानी की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर प्राचार्य डॉ मीना ने कहा कि शिक्षिका डॉ […]
शिक्षिका के निधन पर एसएम कॉलेज में शोकसभाफोटो आशुतोष संवाददाता, भागलपुरएसएम कॉलेज मनोविज्ञान की शिक्षिका डॉ उषा सिन्हा के निधन पर शनिवार को एसएम कॉलेज प्राचार्य डॉ मीना रानी की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर प्राचार्य डॉ मीना ने कहा कि शिक्षिका डॉ उषा सिन्हा कॉलेज परिवार की एक मजबूत सदस्य थी. उनकी कार्य कुशलता से कॉलेज के सभी लोग प्रभावित थे. शिक्षिका के साथ-साथ वह एक अच्छी इनसान भी थी. डॉ सिन्हा जैसी शिक्षिका कॉलेज को बहुत कम मिलते हैं. उन्होंने कहा कि उनके नहीं रहने से कॉलेज ही नहीं शिक्षा क्षेत्र को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है. लंबी बीमारी से दिल्ली में उनका निधन दिसंबर में हो गया था. शोकसभा में डॉ मधुलिका, डॉ नीलिमा, डॉ अर्चना ठाकुर, डॉ नीलम वर्मा, माला सिन्हा सहित कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. आरफीन -153दोहराया