13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठानकोट में आतंकी हमले के बाद जिले में अलर्ट

पठानकोट में आतंकी हमले के बाद जिले में अलर्ट जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की सघन चेकिंग की जायेगीसभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग का भी आदेश जारी किया गया है 26 जनवरी को भी ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने सघन चेकिंग का आदेश दिया वरीय संवाददाता, […]

पठानकोट में आतंकी हमले के बाद जिले में अलर्ट जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की सघन चेकिंग की जायेगीसभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग का भी आदेश जारी किया गया है 26 जनवरी को भी ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने सघन चेकिंग का आदेश दिया वरीय संवाददाता, भागलपुर पंजाब के पठानकोट में शनिवार को वायु सेना के एक स्टेशन पर आतंकी हमला होने के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि आतंकी हमला और 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए सभी डीएसपी और थानाध्यक्षों को अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सघन चेकिंग का आदेश दिया गया है. इसके अलावा विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग का भी आदेश जारी करने की बात एसएसपी ने कही. खुफिया एजेंसियों ने पहले ही प्रशिक्षित आतंकवादियों के देश में घुसने की बात कही थी देश के खुफिया एजेंसियों ने पहले ही पूरी तरह से प्रशिक्षित 15 आतंकवादियों के देश में घुसने की बात कही थी. रिपोर्ट में नये साल के मौके पर देश में कहीं भी हमला किये जाने की आशंका जाहिर की गयी थी. इसको लेकर सभी राज्यों को सतर्क किया गया था. पटना स्थित विशेष शाखा ने राज्य के सभी आइजी, डीआइजी और एसपी को सतर्क रहने के लिए लिखा था. खुफिया एजेंसियों ने संसद भवन, सैन्य मुख्यालय और भीड़ वाले इलाकों में हमले की आशंका जाहिर की थी. वर्जनपठानकोट में आतंकी हमले और 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए सभी थानों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. होटल, बस स्टैंड ओर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग के अलावा चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग का भी आदेश दिया गया है.- विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें