एमडीएम डीपीओ ने की मध्य वद्यिालय नूरपुर की जांच

एमडीएम डीपीओ ने की मध्य विद्यालय नूरपुर की जांच फोटो – विद्यासागर – मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में कमी देख भड़के – प्रभारी प्राचार्य व शिक्षिका की अनुपस्थिति पर जतायी नराजगी संवाददाता, भागलपुरएमडीएम डीपीओ संजय कुमार शनिवार को नाथनगर नूरपुर मध्य विद्यालय में जांच करने पहुंचे. स्कूल में बनाये गये एमडीएम की गुणवत्ता में कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 10:01 PM

एमडीएम डीपीओ ने की मध्य विद्यालय नूरपुर की जांच फोटो – विद्यासागर – मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में कमी देख भड़के – प्रभारी प्राचार्य व शिक्षिका की अनुपस्थिति पर जतायी नराजगी संवाददाता, भागलपुरएमडीएम डीपीओ संजय कुमार शनिवार को नाथनगर नूरपुर मध्य विद्यालय में जांच करने पहुंचे. स्कूल में बनाये गये एमडीएम की गुणवत्ता में कमी देख वह भड़क गये. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य और एक शिक्षिका के अनुपस्थित रहने पर नराजगी व्यक्त की. डीपीओ ने बताया कि स्कूल में शनिवार को बनाया गया एमडीएम का खिचड़ी ठीक नहीं था. कुल 214 बच्चों के लिए 18 किलो चावन व दो किलोग्राम दाल से खिचड़ी बनायी गयी थी. खिचड़ी में पानी ज्यादा था और उसमें हरी सब्जी व मसाले की कमी थी. पांच किलोग्राम आलू का चोखा बनाया गया था. पूछने पर 10 किलोग्राम का बनाने की बात बतायी गयी. प्रधानाध्यापक व एक शिक्षिका बिना सूचना के अनुपस्थित थी, इसे लेकर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर शिक्षा समिति के पति भी उपस्थित थे. स्कूल में नये प्राचार्या सुनंदा देवी की नियुक्ति हुई है, लेकिन अभी तक प्रभाारी प्राचार्य ने प्रभार नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version