तीन दिन में दें उपयोगिता प्रमाण पत्र : डीइओ

तीन दिन में दें उपयोगिता प्रमाण पत्र : डीइओ-जिला स्कूल के बीआरसी में बैठकसंवाददाता, भागलपुरजिला स्कूल के बीआरसी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व डीडीओ को निर्देश दिया कि वह तीन दिन में योजना की राशि संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र उनके कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 11:21 PM

तीन दिन में दें उपयोगिता प्रमाण पत्र : डीइओ-जिला स्कूल के बीआरसी में बैठकसंवाददाता, भागलपुरजिला स्कूल के बीआरसी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व डीडीओ को निर्देश दिया कि वह तीन दिन में योजना की राशि संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र उनके कार्यालय में जमा कर दें. डीइओ श्री चौधरी वर्ष 2015-16 सत्र के तहत जिले के सभी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जारी स्काॅलरशिप एवं पोशाक वितरण की समीक्षा की. इस साल अगर किसी बच्चे को स्कॉलरशिप अथवा ड्रेस नहीं मिल पाया है, तो 18 जनवरी के बाद उन्हें हर हाल में दिया जायेगा. बैठक में डीइओ ने निर्देश दिया कि कक्षा नौ व 10 में पढ़ने वाले सभी छात्रों का बैंक अकाउंट जल्द से जल्द खुलवाया जाये. अगर किसी छात्र का बैंक अकाउंट खुल नहीं खुल पाता है, तो उसके पिता के साथ उसका ज्वाइंट एकाउंट खुलवा दिया जाये. बैठक में नियाेजित शिक्षकों का नियोजन संबंधी अभिलेख जमा कराने की प्रक्रिया की जानकारी डीइओ ने बीइओ से ली. उन्हें एक सप्ताह की और मोहलत देते हुए कहा कि अगर कोई नियोजन पंचायत का सचिव नियोजित शिक्षकों का अभिलेख नहीं जमा करता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जायेगा. बैठक में डीपीओ योजना एवं लेखा नीलिमा कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, डीडीओ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version