मारपीट, हंगामा, पथराव
मारपीट, हंगामा, पथरावइंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र व फतेहपुर के ग्रामीण भिड़े छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर किया एनएच-80 जामघटना को लेकर कैंपस से सड़क तक पांच घंटे तक चला हंगामा पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल तीन थानों की पुलिस ने संभाला मोरचासंवाददाता, भागलपुरइंजीनियरिंग कॉलेज का खेल मैदान शनिवार […]
मारपीट, हंगामा, पथरावइंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र व फतेहपुर के ग्रामीण भिड़े छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर किया एनएच-80 जामघटना को लेकर कैंपस से सड़क तक पांच घंटे तक चला हंगामा पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल तीन थानों की पुलिस ने संभाला मोरचासंवाददाता, भागलपुरइंजीनियरिंग कॉलेज का खेल मैदान शनिवार की दोपहर छात्रों व ग्रामीण युवाओं के बीच क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर रणक्षेत्र बन गया. मैदान में दोनों पक्ष की ओर से जम कर लात घूसे व लाठी डंडे चले. यहां मारपीट होने के बाद कॉलेज के पश्चिमी गेट के सामने सड़क पर दोबारा छात्र और फतेहपुर के ग्रामीणाें के बीच भिड़ंत हो गयी. इसमें दोनों ओर से जम कर पत्थरबाजी हुई. इस पत्थरबाजी में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. कैंपस से सड़क तक किया हंगामाघायलों में इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल इंचार्ज प्रो एनके चौधरी और चार-पांच छात्र और फतेहपुर के भोलू व मो इजहार शामिल हैं. घटना की सूचना पर जीरोमाइल थानाध्यक्ष, सबौर थानाध्यक्ष और बरारी थाना की जेएसआइ रीता कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया. घटना को लेकर लगभग पांच घंटे तक कैंपस से सड़क तक हो हंगामे की स्थिति बनी रही. जीरोमाइल पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान से एक नैनाे कार व शराब की बोतल बरामद की है. बताया जाता है कि बाहर लड़के इसी कार से मैदान पर पहुंचे थे. कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था की मांग करने और प्राचार्य की ओर से घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने को लेकर छात्रों ने शाम को दोबारा एनएच-80 जाम किया. छात्रों ने दिया एफआइआर के लिए आवेदनसड़क जाम पर बैठे छात्रों ने जीरोमाइल थाना प्रभारी को रात 9:15 बजे एफआइआर दर्ज कराने को लेकर लिखित आवेदन दिया. इसके बाद छात्रों ने जाम हटा दिया. जीरोमाइल थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस छात्रों की शिकायत की जांच करेगी और दोषी पर कार्रवाई करेगी.नहीं माने छात्र, तो कल से कॉलेज बंद : प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि छात्रों के साथ मारपीट करने की घटना दु:खद है. हमारे समझाने के बाद भी फतेहपुर के ग्रामीण नहीं माने और पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी में कॉलेज हॉस्टल इंचार्ज डॉ एनके चौधरी और चार-पांच छात्र घायल हो गये हैं. छात्र चाहते थे कि घटना की प्राथमिकी प्राचार्य दर्ज करायें. लेकिन मैंने छात्रों से कहा आप लोग एफआइआर लिख कर दें, उसकी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अनुशंसा कर देंगे. इस बात को लेकर छात्र नाराज हो गये और सड़क जाम कर दिया. छात्र समस्या के समाधान के लिए डीएम व एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक दे दी है. अगर रविवार को भी छात्र इसी तरह उग्र रहे, तो सोमवार से पार्ट थर्ड व फाइनल इयर के छात्रों के लिए अनिश्चित काल के लिए कॉलेज का पठन पाठन बंद कर दिया जायेगा.