कूड़ादान खाली, मैदान में गंदगी

भागलपुर : नव वर्ष पर पहली जनवरी को शहर की हृदयस्थली सैंडिस मैदान में लोगों ने पिकनिक तो मनाया, लेकिन साथ ही ढेर सारी गंदगी भी छोड़ गये. पूरे मैदान में पॉलीथिन और फाइबर वाली थाली के अलावा ढेर सारा कचरा पसरा है. बाकी का कसर अंडा, चाट, आइसक्रीम बेचने वालों ने पूरी कर दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 2:28 AM

भागलपुर : नव वर्ष पर पहली जनवरी को शहर की हृदयस्थली सैंडिस मैदान में लोगों ने पिकनिक तो मनाया, लेकिन साथ ही ढेर सारी गंदगी भी छोड़ गये. पूरे मैदान में पॉलीथिन और फाइबर वाली थाली के अलावा ढेर सारा कचरा पसरा है. बाकी का कसर अंडा, चाट, आइसक्रीम बेचने वालों ने पूरी कर दी. शनिवार को सुबह टहलने वाले लोगों ने मैदान की स्थिति देख कर आक्रोशित थे. टहलने वाले लोगों ने कहा कि पिकनिक मनाने वाले को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

सभी लोग मैदान को साफ करने में लगे हुए हैं और दूसरी तरफ ये लोग मैदान को गंदा कर दिया. शाम को टहलने वालों ने भी इस तरह मैदान को गंदा देखकर दुखी हुए. वहीं नगर निगम द्वारा रखे गये कूड़दान और शहर को स्वच्छ रखने वाला स्लोगन भी काम नहीं आया. निगम के स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह ने कहा कि रविवार को मैदान साफ कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि निगम के द्वारा कूड़ा डालने के लिए कूड़ादान रखा गया था, लेकिन लोगो ने कचरा डस्टबीन में डालने के बदले जहां-तहां फेंक दिया.

Next Article

Exit mobile version