सरकारी अस्पताल में जांच कराने 69 लोग आये
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में सोमवार को कुल 41 लोग जांच कराने पहुंचे. सभी सर्दी, खांसी व बुखार का शिकायत कर रहे थे. डॉक्टर ने सभी की जांच कर सावधानी से रहने का सलाह देते हुए घर भेज दिया है. आज यहां देर शाम तक किसी मरीज को कोरोना […]
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में सोमवार को कुल 41 लोग जांच कराने पहुंचे. सभी सर्दी, खांसी व बुखार का शिकायत कर रहे थे. डॉक्टर ने सभी की जांच कर सावधानी से रहने का सलाह देते हुए घर भेज दिया है. आज यहां देर शाम तक किसी मरीज को कोरोना लक्षण के साथ भर्ती नहीं किया.
सदर अस्पताल के फ्लू कार्नर में कुल 28 लोग जांच कराने आये, इसमें से किसी को आज रेफर नहीं किया गया. शहरी क्षेत्र से सात लोग जांच कराने यहां पहुंचे थे.सभी हल्की खांसी, बुखार का शिकायत कर रहे थे. सभी को सलाह के साथ दवा लिख कर भेज दिया गया. घर में रह रहे तीन मरीजों की जांच एंबुलेंस से जाकर डॉक्टर ने की. जांच के बाद उन्हें घर के अंदर ही रहने के लिए कहा गया.