20वें दिन जारी रहा पेंशनरों का धरना

20वें दिन जारी रहा पेंशनरों का धरना-नौ जनवरी तक प्रवरण वेतनमान पर कर लें फैसला : कपिल देव रायसंवाददाता, भागलपुरप्रवरण वेतनमान को लेकर पेंशनरों का धरना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर 20वें दिन भी जारी रहा. परिसर में पेंशनरों का धरना चलता रहा जबकि कार्यालय में शुक्रवार की तरह कामकाज हुआ. धरने की अगुवाई कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:38 PM

20वें दिन जारी रहा पेंशनरों का धरना-नौ जनवरी तक प्रवरण वेतनमान पर कर लें फैसला : कपिल देव रायसंवाददाता, भागलपुरप्रवरण वेतनमान को लेकर पेंशनरों का धरना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर 20वें दिन भी जारी रहा. परिसर में पेंशनरों का धरना चलता रहा जबकि कार्यालय में शुक्रवार की तरह कामकाज हुआ. धरने की अगुवाई कर रहे संयुक्त समन्वय समिति के सचिव कपिलदेव राय ने कहा कि 9 जनवरी तक समिति की बैठक बुलाकर प्रवरण वेतनमान दिये जाने संबंधी फैसला कर लिया जाये नहीं तो 10 जनवरी से कार्यालय का घेराव उग्र तरीके से करते हुए धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस अवसर पर समन्वय समिति के उमेश चंद्र चौधरी, लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रदीप कुमार सिंह, मणि प्रसाद यादव, अशर्फी सिंह, जनार्दन प्रसाद सिंह, धनुषधारी प्रसाद, सुरेश रजक, राजेंद्र प्रसाद ठाकुर, रमेश ठाकुर, अमीर चौधरी, मुनि लाल राम, सुरेश पासवान आदि की मौजूदगी रही.

Next Article

Exit mobile version