अब 6 जनवरी के बाद चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान- महादलित टोला के 33 घरों को दो जनवरी तक घर हटाने का दिया था निर्देश- इंटर्न हॉस्टल के बगल में मेडिकल जमीन पर करीब 50 सालों से रह रहे हैं परिवार – स्थानीय सिविल कोर्ट में इस मामले पर छह जनवरी को होनी है सुनवाई – अतिक्रमण मामले पर हाई कोर्ट में चार जनवरी की सुनवाई के बाद डीएम से मिलेंगे मुक्तेश्वर कॉलोनी के लोग संवाददाता, भागलपुर मेडिकल कॉलेज की जमीन पर अवैध रूप से बसे महादलित टोला के 33 परिवारों को घर खाली करने के लिए दो जनवरी तक की मोहलत दी गयी थी, लेकिन मामले की स्थानीय अदालत में सुनवाई छह जनवरी को होने के कारण अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम छह जनवरी तक टाल दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि लोकल कोर्ट में सुनवाई के बाद ही अब आगे अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जायेगा. जिन लोगों के नाम नोटिस जारी किया गया है, उनमें रामदेव दास, गणेश साह, बलदेव हरि, प्रहलाद हरि, संजय हरि, अरूण दास, रामदेव दास, नारद दास, पागो दास, सुभाष रविदास, बबलू दास, फोड़ो देवी, प्रकाश रविदास, रामरंजन दास, जितेंद्र दास, विनोद दास, रीता देवी, हीरा रविदास, प्रकाश कुमार दास, संजय कुमार दास, मुकेश रविदास, धनेश्वर मंडल, निरंजन दास, कैलाश रविदास, शिवशंकर दास, नवल किशोर रविदास, राम रंजन दास आदि शामिल हैं. वहीं मेडिकल प्रशासन की ओर से नोटिस भेजे जाने के कारण मुक्तेश्वर कॉलोनी के लोग काफी दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि उन लोगों ने सालों पहले बकायदा रजिस्ट्री के जरिये जमीन की खरीदारी की और फिर बैंक से लोन लेकर अपना मकान बनाया. अब मेडिकल प्रशासन किस आधार पर हमलोगों को नोटिस भेज रहा है. करीब छह एकड़ में बसी मुक्तेश्वर कॉलोनी में सौ से अधिक लोगों ने निजी मकान बनाये हैं. लोगों का कहना है कि हाई कोर्ट में चार जनवरी को अतिक्रमण मामले पर सुनवाई होनी है. हाई कोर्ट का आगे क्या निर्देश देती है, उसी के आधार पर अब मुक्तेश्वर कॉलोनी वासी जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे.
BREAKING NEWS
अब 6 जनवरी के बाद चलेगा अतक्रिमण हटाओ अभियान
अब 6 जनवरी के बाद चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान- महादलित टोला के 33 घरों को दो जनवरी तक घर हटाने का दिया था निर्देश- इंटर्न हॉस्टल के बगल में मेडिकल जमीन पर करीब 50 सालों से रह रहे हैं परिवार – स्थानीय सिविल कोर्ट में इस मामले पर छह जनवरी को होनी है सुनवाई – […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement