ललमटिया में हंगामा का पार्ट
ललमटिया में हंगामा का पार्ट राजीव की दूसरी शादी हुई अगस्त में राजीव कुमार भगत उर्फ राजू की दूसरी शादी मुन्नी से पिछले साल अगस्त में हुई. मुन्नी का मायके पाकुड़ में है. मुन्नी ने बताया कि जब से उसकी शादी हुई है, तभी से उसके ससुर और देवर उसे तंग करने लगे. उधर मुन्नी […]
ललमटिया में हंगामा का पार्ट राजीव की दूसरी शादी हुई अगस्त में राजीव कुमार भगत उर्फ राजू की दूसरी शादी मुन्नी से पिछले साल अगस्त में हुई. मुन्नी का मायके पाकुड़ में है. मुन्नी ने बताया कि जब से उसकी शादी हुई है, तभी से उसके ससुर और देवर उसे तंग करने लगे. उधर मुन्नी के देवर निर्मल ने मुन्नी के आराेपों को गलत बताया. उसने कहा कि उसके बड़े पापा के परिजन मुन्नी और उसके भाई राजू को भड़का रहे हैं.