पारिवारिक विवाद को लेकर ललमटिया थाना में हंगामा

पारिवारिक विवाद को लेकर ललमटिया थाना में हंगामाबहू ने ससुर पर जबकि ससुर ने बेटे बहू के अलावा कई अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी पुलिस पर सहयोग नहीं करने का लगा रहे थे आरोप फोटो अमित के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुर पारिवारिक विवाद को लेकर ललमटिया थाना में रविवार को जमकर हंगामा हुआ. गोलदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:57 PM

पारिवारिक विवाद को लेकर ललमटिया थाना में हंगामाबहू ने ससुर पर जबकि ससुर ने बेटे बहू के अलावा कई अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी पुलिस पर सहयोग नहीं करने का लगा रहे थे आरोप फोटो अमित के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुर पारिवारिक विवाद को लेकर ललमटिया थाना में रविवार को जमकर हंगामा हुआ. गोलदार पट्टी नाथनगर के रहने वाले मिथिलेश कुमार भगत, उसके बेटे राजीव कुमार भगत और बहू मुन्नी देवी के बीच हुए विवाद के बाद मामला थाना तक पहुंचा और रविवार को वहां खूब हंगामा हुआ. लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा. मुन्नी देवी ने अपने ससुर मिथिलेश कुमार भगत पर मारपीट करने का आरोप लगाया. मुन्नी के पति राजीव कुमार भगत ने पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. शनिवार को ही दोनों पक्षों द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी जिसके बाद केस दर्ज कर ली गयी है. दूसरे लोग भड़का रहे हैं मिथिलेश कुमार भगत के छोटे बेटे निर्मल भगत का कहना है कि उसके बड़े चाचा के बेटे और बहू मिल कर ऐसा कर रहे. यही वजह है कि उसके पिता मिथिलेश कुमार भगत ने अपने बड़े बेटे राजीव कुमार भगत, बहू मुन्नी देवी के अलावा अपने बड़े भाई के बेटे पप्पू भगत, सूरज भगत, उत्तम भगत, पप्पू भगत की पत्नी वंदना भगत आदि का नाम प्राथमिकी में डाला है. बंटवारा नहीं करा सकती पुलिस ललमटिया थाना प्रभारी स्वयं प्रभा ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद शनिवार की रात में ही दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि मिथिलेश कुमार भगत और राजीव भगत के बीच जमीन का विवाद है और वे चाहते हैं कि पुलिस उनके बीच बंटवारा करा दे जो संभव नहीं है.

Next Article

Exit mobile version