सुरखीकल से भागे लड़का लड़की ने शादी कर ली
सुरखीकल से भागे लड़का लड़की ने शादी कर ली 10 सितंबर को पूजा को लेकर भागा था सचिनभाग कर पहुंचे थे लुधियाना, चार दिन पहले पहुंचे शहरवरीय संवाददाता, भागलपुर 10 सितंबर को सुरखीकल से पूजा नाम की लड़की को लेकर भागने वाले सचिन ने उससे शादी कर ली. चार दिन पहले दोनों शहर पहुंचे. शुक्रवार […]
सुरखीकल से भागे लड़का लड़की ने शादी कर ली 10 सितंबर को पूजा को लेकर भागा था सचिनभाग कर पहुंचे थे लुधियाना, चार दिन पहले पहुंचे शहरवरीय संवाददाता, भागलपुर 10 सितंबर को सुरखीकल से पूजा नाम की लड़की को लेकर भागने वाले सचिन ने उससे शादी कर ली. चार दिन पहले दोनों शहर पहुंचे. शुक्रवार को दोनों अपने घर पहुंचे तो बरारी पुलिस उनको लेकर थाना आयी. लड़की का 164 का बयान होगा और उसकी मेडिकल जांच भी होगी. सचिन ने बताया कि घर से भागने के कुछ देर बाद ही उन दोनों ने सुल्तानगंज में शादी कर ली. सचिन के घर में किराये पर रहती थी पूजापूजा अपने परिजनों के साथ सचिन के घर में ही किराये पर रहती थी. सचिन ने बताया कि घर से भागने के बाद वे दोनों लुधियाना चले गये थे. उसने बताया कि लुधियाना पहुंच कर उसने काम करना भी शुरू कर दिया जिससे उसे वहां रहने के लिए पैसे मिले. उसने बताया कि वे दोनों अपनी मर्जी से गये थे. सचिन ने अपनी और पूजा की उम्र 18 साल से ज्यादा बताया. लड़की के पिता ने अपहरण का किया था केसपूजा के परिजनों ने सचिन पर उसके अपहरण का केस किया था. पूजा के पिता का कहना था कि पानी मांगने के बहाने सचिन घर आया और पूजा को लेकर भाग गया. सचिन के भाई रोहित पर उसका साथ देने का आरोप लगाया गया था.