महादेव सिंह कॉलेज में इपीएफ लागू हो
महादेव सिंह कॉलेज में इपीएफ लागू हो संवाददाता, भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज में इपीएफ लागू किया जाये. बिहार प्रदेश छात्र लोक समता पार्टी के विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह व बमबम प्रीत ने संयुक्त रूप से कुलपति से मांग की है कि दूसरे कॉलेजों में इपीएफ लागू है. लेकिन एमएस कॉलेज में यह लागू नहीं किया […]
महादेव सिंह कॉलेज में इपीएफ लागू हो संवाददाता, भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज में इपीएफ लागू किया जाये. बिहार प्रदेश छात्र लोक समता पार्टी के विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह व बमबम प्रीत ने संयुक्त रूप से कुलपति से मांग की है कि दूसरे कॉलेजों में इपीएफ लागू है. लेकिन एमएस कॉलेज में यह लागू नहीं किया गया है. अत: इसे अविलंब एमएस कॉलेज में लागू किया जाये. जल्द कोई निर्णय विवि प्रशासन नहीं लेता है, तो संगठन आंदोलन करेगा.