सिर चढ़ कर बोला शाम ए महफिल का क्रेज

सिर चढ़ कर बोला शाम ए महफिल का क्रेज-टाउन हॉल प्रशाल से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में शिरकत करने को लगा रही होड़संवाददाता,भागलपुरप्रभात खबर की ओर से रविवार को टाउन हॉल में आयोजित शाम-ए-महफिल का क्रेज हर वर्ग में सिर चढ़कर बोला. टाउन हॉल प्रशाल से लेकर सड़क तक शाम-ए-महफिल में शामिल होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 11:58 PM

सिर चढ़ कर बोला शाम ए महफिल का क्रेज-टाउन हॉल प्रशाल से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में शिरकत करने को लगा रही होड़संवाददाता,भागलपुरप्रभात खबर की ओर से रविवार को टाउन हॉल में आयोजित शाम-ए-महफिल का क्रेज हर वर्ग में सिर चढ़कर बोला. टाउन हॉल प्रशाल से लेकर सड़क तक शाम-ए-महफिल में शामिल होने की लोगों की होड़ लगी रही. सुबह से ही प्रभात खबर के कार्यालय में इंट्री पास लेने को लेकर लोग चक्कर लगाते रहे. इसमें हर वर्ग के लोग शामिल रहे. चाहे युवा हो या प्रौढ़. इतना ही नहीं बांका और जमालपुर से इस कार्यक्रम में शामिल होने की चाह लिये लोग कार्यालय पहुंचे थे. उनका कहना था कि इस कार्यक्रम की जानकारी पहले नहीं थी, नहीं तो पास उपलब्ध करा ही लेता. जिन लोगों ने टाउन हॉल तक पहुंचने में कुछ मशक्कत की थी, वह भी प्रशाल में जाकर शांति से शायर मुनव्वर राणा और राहत इंदौरी के आने का बेसब्री से इंतजार करते रहे. कार्यक्रम शुरू होने से लेकर अंत तक अाधे से अधिक लोग जमे रहे और टकटकी लगा कर शायरों के हावभाव को समझते हुए शेरो-शायरी का लुत्फ उठाते रहे.

Next Article

Exit mobile version