गणमान्यों ने किया शिरकत

गणमान्यों ने किया शिरकतसंवाददाता, भागलपुर प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम शाम-ए-महफिल का उद्घाटन सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सांसद कहकशां परवीन, विधायक अजीत शर्मा, मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय, कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा, कुमार क्लासेस की निदेशक प्रिया कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 12:14 AM

गणमान्यों ने किया शिरकतसंवाददाता, भागलपुर प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम शाम-ए-महफिल का उद्घाटन सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सांसद कहकशां परवीन, विधायक अजीत शर्मा, मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय, कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा, कुमार क्लासेस की निदेशक प्रिया कुमार, पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे आदि ने संयुक्त रूप से किया. मंच का संचालन हिंदी पीजी विभाग के शिक्षक डॉ बहादुर मिश्र ने किया. मुनव्वर राणा एव राहत इंदौरी का बेताबी से इंतजार कर रहे श्रोताओं का जब उन्होंने अभिवादन करते हुए प्रशाल में प्रवेश किया तो श्रोताओं ने भी तालियों से स्वागत किया. दोनों शायरों का स्वागत प्रभात खबर के स्थानीय संपादक बृजेंद्र दुबे एवं प्रबंधक श्याम बथवाल ने बुके प्रदान कर किया. इस मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, डीएम की धर्मपत्नी काजल कुमारी, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, खानकाह-ए-पीर दमड़िया के सज्जादानशीं शाह हसन मानी, शिक्षाविद राजीवकांत मिश्रा, संस्कृतिकर्मी प्रो चंद्रेश, डॉ अमरेंद्र चौधरी, डॉ सुजाता चौधरी, व्यवसायी प्रतिनिधि गिरधारी केजरीवाल, रामगोपाल पोद्दार, सुनील जैन, सामाजिक कार्यकर्ता रमण कर्ण, स्वर्णकार प्रतिनिधि विजय साह, मनोज पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version