मकंदपुर की लड़की की मौत
मकंदपुर की लड़की की मौत -29 दिसंबर को कपड़ा फैलाते टंगनी की रस्सी में गला फंस गया था फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर के रन्नुचक पंचायत के मकन्दपुर गांव के गोपाल राय की 18 साल की बेटी चिक्कू की रविवार को मौत हो गयी. उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. चिक्कू के परिजनों ने […]
मकंदपुर की लड़की की मौत -29 दिसंबर को कपड़ा फैलाते टंगनी की रस्सी में गला फंस गया था फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर नाथनगर के रन्नुचक पंचायत के मकन्दपुर गांव के गोपाल राय की 18 साल की बेटी चिक्कू की रविवार को मौत हो गयी. उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. चिक्कू के परिजनों ने बताया कि 29 दिसंबर को छत पर कपड़ा फैलाते हुए वह गिर पड़ी थी और टंगनी का रस्सी उसके गले में फंस गया था. घटना के तुरंत बाद चिक्कू को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया. तभी से उसका इलाज चल रहा था. अस्पताल में इलाज के बाद वह थोड़ी ठीक तो हो रही थी, लेकिन डॉक्टर ने पहले ही उसके बच पाने पर संदेह व्यक्त किया था. रविवार को उसकी मौत हो गयी. चिक्कू टीएनबी में इंटर की छात्रा थी.