नप को जमीन चिह्नित कर भेजने का मिला है निर्देश
Advertisement
बस पड़ाव के लिए नहीं हो पाया है जमीन अधिग्रहण
नप को जमीन चिह्नित कर भेजने का मिला है निर्देश तीन एकड़ जमीन में बनना है आधुनिक बस पड़ाव सुलतानगंज : सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण होना है. लेकिन, इसके लिए अभी तक जमीन अधिग्रहण नहीं हो पायी है. इस कारण राशि लौट जाने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. […]
तीन एकड़ जमीन में बनना है आधुनिक बस पड़ाव
सुलतानगंज : सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण होना है. लेकिन, इसके लिए अभी तक जमीन अधिग्रहण नहीं हो पायी है. इस कारण राशि लौट जाने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा बस अड्डा के निर्माण को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर परिषद सुलतानगंज को लगभग चार करोड़ की राशि आवंटित कर दी है.
लगभग तीन एकड़ जमीन में बस पड़ाव का निर्माण कराया जायेगा. इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. बस पड़ाव के निर्माण से सुलतानगंज में श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया सहित आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. लेकिन, अभी तक जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि बस पड़ाव के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग से पत्र मिला है. इसके लिए जमीन चिह्नित की गयी है. सीओ से एनओसी के लिए तीन बार पत्र भी भेजा गया है, लेकिन अब तक एनओसी नहीं मिल पाया है. इससे आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण नहीं हो पा रहा है.
कहती हैं सभापति
सभापति दयावती देवी ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के लिए सभी पार्षद एकजुट होकर लगेंगे. चिह्नित जमीन का एनओसी जल्द से जल्द मिले, इसके लिए डीएम से भी मिलने का निर्णय लिया जायेगा.
कहते हैं सीओ
सीओ श्रीधर पांडेय ने बताया कि जमीन के लिए डीसीएलआर से दिशा-निर्देश मांगा गया है. दिशा-निर्देश मिलते ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement