जिसने ठेका मिलने पर नहीं किया काम, फिर उसे ही मिला ठेका

भागलपुर : पथ निर्माण विभाग अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहता है. पहले हंसडीहा मार्ग को लेकर चर्चा में रहा और इस बार घंटा घर से खलीफाबाग चौक होकर तातारपुर जाने वाली सड़क को लेकर चर्चा में है. दरअसल, अप्रैल में जिस ठेकेदार को सड़क बनाने का ठेका दिया गया, वह ठेकेदार विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 4:21 AM

भागलपुर : पथ निर्माण विभाग अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहता है. पहले हंसडीहा मार्ग को लेकर चर्चा में रहा और इस बार घंटा घर से खलीफाबाग चौक होकर तातारपुर जाने वाली सड़क को लेकर चर्चा में है.

दरअसल, अप्रैल में जिस ठेकेदार को सड़क बनाने का ठेका दिया गया, वह ठेकेदार विभाग के साथ एग्रीमेंट करने नहीं आया, जिससे सड़क नहीं बन सकी. विभाग ने दोबारा टेंडर निकाला, तो अब उसी ठेकेदार को सड़क बनाने का ठेका दे दिया है. विभाग के इंजीनियर की मानें तो आदित्य इंटरप्राइजेज को सड़क बनाने का ठेका मिला है.
विडंबना यह है कि ठेका मिलने के बाद फिर से ठेकेदार विभाग के साथ एग्रीमेंट करने अबतक नहीं पहुंचा है. विभागीय अभियंता ने बताया कि एग्रीमेंट कराने को लेकर ठेकेदार को लगातार फोन कर रहे हैं, मगर उनकी ओर से फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में ठेकेदार से बात करने की कोशिश सफल नहीं हुई. साउथ बिहार विंग के चीफ इंजीनियर भवानी नंदन को लगातार फोन करने पर भी रिसीव नहीं किया गया.
ठेकेदार के कारण अबतक नहीं बनी सड़क : घंटा घर से खलीफाबाग चौक व कोतवाली चौक होकर तातारपुर जाने वाली सड़क अबतक ठेकेदार के कारण नहीं बन सकी है. पिछले साल अप्रैल में आदित्य इंटरप्राइजेज को ठेका मिला था.
एग्रीमेंट करने नहीं आये, जिससे विभाग को टेंडर रद्द करना पड़ा. अगर एग्रीमेंट होता, तो घंटा घर से तातारपुर तक जाने वाली सड़क दो माह पहले निर्मित हो गयी रहती.

Next Article

Exit mobile version