मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा युवक पकड़ाया
मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा युवक पकड़ाया- गुस्साये लोगों ने आरोपित की धुनाई कर दी- पूछताछ के क्रम में आरोपित ने पुलिस को अपना घर बरहपुरा बताया है, कई अहम सुराग भी दिये- चोरी की बाइक छाेटू उर्फ पोटला को करता था सप्लाई फोटो सिटी संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी थाना क्षेत्र के धोबिया कोठी के निकट से […]
मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा युवक पकड़ाया- गुस्साये लोगों ने आरोपित की धुनाई कर दी- पूछताछ के क्रम में आरोपित ने पुलिस को अपना घर बरहपुरा बताया है, कई अहम सुराग भी दिये- चोरी की बाइक छाेटू उर्फ पोटला को करता था सप्लाई फोटो सिटी संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी थाना क्षेत्र के धोबिया कोठी के निकट से मोटरसाइकिल चोरी करते बरहपुरा निवासी मो जिबराइल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की बाइक च मास्टर चाबी पुलिस ने बरामद की है. पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को अहम सुराग दिया है. बाइक चोरी करनेवाले गिरोह के कुछ सदस्य का नाम भी पुलिस काे बताया है. पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. रविवार को धाेबिया कोठी के समीप मकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर भागने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया. उसकी जम कर धुनाई कर दी. लोगों ने इसकी सूचना थाना में दी. मौके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में ले लिया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पकड़ाया जिबराइल साइकिल चोरी के आरोप में पांच माह पहले जेल जा चुका है. कुछ दिन पहले जेल से बाहर हुआ था. युवक के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. पूछताछ में बरहपुरा के छोटू उर्फ पोटला नामक युवक सहित अन्य कई नाम बताया है. आरोपित ने बताया कि चोरी की बाइक पोटला को देते थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि टीम बना कर गिरोह के अन्य सदस्य की गिरफ्तारी की जायेगी. इधर, आरोपित के पिता बरहपुरा निवासी मो गफार राज मिस्त्री ने बताया कि पुत्र की करतूत से पूरा परिवार परेशान है. परिवार के लोगों ने गलत काम करने के लिए मना करते रहे हैं.