सैकड़ों छात्रों की सेहत पर सर्दी की मार
सैकड़ों छात्रों की सेहत पर सर्दी की मारफोटो : सुरेंद्र-पिछले 11 दिनों में सिर्फ दो दिन ही सुबह की सर्दी ने दी थी राहतसंवाददाता, भागलपुरसुबह की सर्दी स्कूल-कोचिंग के लिए अलसुबह घर से निकलने वाले छात्रों के लिए मुसीबत बनी हुई है. दो सुबह को छोड़ दें तो पिछले 11 दिनों से सुबह का तापमान […]
सैकड़ों छात्रों की सेहत पर सर्दी की मारफोटो : सुरेंद्र-पिछले 11 दिनों में सिर्फ दो दिन ही सुबह की सर्दी ने दी थी राहतसंवाददाता, भागलपुरसुबह की सर्दी स्कूल-कोचिंग के लिए अलसुबह घर से निकलने वाले छात्रों के लिए मुसीबत बनी हुई है. दो सुबह को छोड़ दें तो पिछले 11 दिनों से सुबह का तापमान चार डिग्री से लेकर 6 डिग्री के बीच बना हुआ है. चिकित्सकाें की माने तो इस तापमान में अगर बच्चों को ठंड लगी तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है. चिकित्सकों का कहना है कि अगर किसी छात्र के सिर में दर्द हो रहा हो. उल्टी(वोमटिंग) हो रही है और हाथ-पैर व दिमाग सुन्न हो रहा है तो तत्काल उसे गरम कपड़ों से ढंक कर चिकित्सक के पास ले जायें. पिछले 11 दिनों में सुबह का (न्यूनतम) तापमानतारीख न्यूनतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)25 दिसंबर 6.0 26 दिसंबर 5.0 (सीजन की सबसे ठंड सुबह)27 दिसंबर 4.2 (साल की सबसे ठंड सुबह)28 दिसंबर 5.1 29 दिसंबर 6.2 30 दिसंबर 6.031 दिसंबर 5.81 जनवरी 8.52 जनवरी 8.5 3 जनवरी 6.34 जनवरी 5.8ठंड में स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, प्रशासन मौनज्यादातर स्कूलों ने अपनी स्कूलों की टाइमिंग आधे घंटे तक बढ़ा दी है लेकिन इसके बावजूद नौ बजे तक स्कूल जाने के लिए बच्चों को सात बजे जगना पड़ता है. जबकि तापमान करीब दस बजे तक सामान्य हो पाता है. मौसम विभाग का न्यूनतम तापमान सुबह के सात बजे की मापा जाता है. और इस दौरान न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री के बीच रह रहा है. इसका सामना कर छात्र स्कूल जाने को मजबूर हैं. क्या है स्कूलों की टाइमिंगनवयुग विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रचूड़ झा बताते हैं कि नवयुग पहले की तरह साढ़े नौ बजे से खुलता है. एसकेपी विद्या विहार के संचालक मणिकांत विक्रम कहते हैं कि उनके स्कूल की टाइमिंग सुबह 8:25 बजे है. दो दिन तक देखूंगा. अगर मौसम ऐसे ही रहा तो टाइमिंग बढ़ेगा. गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर की टाइमिंग साढ़े नौ बजे से है. आनंद राम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोज मिश्र के मुताबिक उनका स्कूल दो जनवरी से ही सुबह दस बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक खुलेगा. दिल्ली पब्लिक स्कूल आगामी 6 जनवरी को खुल रहा है. इसके खुलने पर स्कूल की टाइमिंग के बारे में निर्णय लिये जाने की संभावना है. डीएवी स्कूल 6 जनवरी से खुल रहा है. स्कूल का समय पूर्ववत ही है.