स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सात कार्यक्रम

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सात कार्यक्रम-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विद्यालयों से समारोहपूर्वक जयंती मनाने का किया अनुरोधफोटो : यूजीसी व टीएमबीयू का लोगोवरीय संवाददाता, भागलपुरदेश भर के विश्वविद्यालयों में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोहपूर्वक मनायी जायेगी. इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने तैयार कर विश्वविद्यालय को भेज दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 8:35 PM

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सात कार्यक्रम-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विद्यालयों से समारोहपूर्वक जयंती मनाने का किया अनुरोधफोटो : यूजीसी व टीएमबीयू का लोगोवरीय संवाददाता, भागलपुरदेश भर के विश्वविद्यालयों में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोहपूर्वक मनायी जायेगी. इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने तैयार कर विश्वविद्यालय को भेज दिया है. जयंती समारोह में सात तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार इसे विश्वविद्यालय व कॉलेज स्तर से मनाने की तैयारी की जा रही है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो वेद प्रकाश ने विश्वविद्यालय को भेजे पत्र में कहा है कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी उन शिक्षाओं के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्षेत्र में एक अमिट छाप छोड़ी है, जो हमारे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का एक महान स्रोत है. उन्होंने अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ी है, जिसे न केवल संरक्षित किया जाना चाहिए, बल्कि उसे अग्रसारित भी किया जाना चाहिए. यूजीसी ने विश्वविद्यालय व महाविद्यालय दोनों ही स्तर पर समारोह का आयोजन करने को कहा है. समारोह में ये होंगे शामिल1. स्वामी विवेकानंद जी की विचारधाराओं व शिक्षाओं पर लेक्चर2. नामसूची चर्चा, संगोष्ठी, परंपरागत परिपाटी, प्रस्तुतियां3. छात्रों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता4. छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता5. उनके जीवन व विचारधाराओं पर एक वृत्त-चित्र प्रदर्शन6. उनके योगदानों पर चित्रात्मक प्रदर्शनी7. उनकी विचारधाराओं व शिक्षाओं से संबद्ध लेख

Next Article

Exit mobile version