जनवरी के अंत तक मामले नहीं निबटने पर प्रधान लिपिक व पदाधिकारी का रूकेगा वेतन

जनवरी के अंत तक मामले नहीं निबटने पर प्रधान लिपिक व पदाधिकारी का रूकेगा वेतनतसवीर: सुरेंद्रप्रभारी डीएम सह एडीएम(जांच) की समीक्षा बैठक भू अर्जन से जुड़े सबसे अधिक 54 मामले लंबित वरीय संवाददाता, भागलपुरप्रभारी डीएम सह एडीएम(जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक ने कहा कि लंबित मामलों का जल्द निबटारा को लेकर अब सख्त कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 8:51 PM

जनवरी के अंत तक मामले नहीं निबटने पर प्रधान लिपिक व पदाधिकारी का रूकेगा वेतनतसवीर: सुरेंद्रप्रभारी डीएम सह एडीएम(जांच) की समीक्षा बैठक भू अर्जन से जुड़े सबसे अधिक 54 मामले लंबित वरीय संवाददाता, भागलपुरप्रभारी डीएम सह एडीएम(जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक ने कहा कि लंबित मामलों का जल्द निबटारा को लेकर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए विभाग के पदाधिकारी भी प्रधान लिपिक के साथ जिम्मेवार होंगे. वे सोमवार को प्रधान लिपिकों की बैठक में समीक्षा कर रहे थे. एडीएम ने कहा कि प्रधान लिपिक जनवरी के अंत तक जवाब दायर कर सभी मामलों को निबटारा कर लेंगे. अन्यथा प्रधान लिपिक के साथ-साथ पदाधिकारी का भी वेतन रोका जायेगा. समीक्षा के क्रम में न्यायालय वाद (सीडब्लूजेसी) के जिला भू-अर्जन कार्यालय से संबंधित सबसे अधिक 54 मामले लंबित हैं. सेवांत लाभ से संबंधित लंबित मामले में सुल्तानगंज प्रखंड में छह मामले लंबित थे. सभी मामलों को लेकर सेवानिवृत कर्मचारियों की शिकायत दूर कर फरवरी माह रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया. अगर ऐसा नहीं हुआ तो सुल्तानगंज प्रखंड के प्रधान लिपिक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी वेतन रोक दिया जाएगा. समीक्षा के दौरान पाया गया कि डीएम जनता दरबार के लंबित आवेदन की संख्या बहुत अधिक हैं. अगले गुरुवार को डीआरडीए में इसके लिए कैंप लगाया जायेगा. इस अवसर पर विधि शाखा के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता इबरार अहमद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version