13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह भूकंप आने पर मची अफरा-तफरी

सुबह भूकंप आने पर मची अफरा-तफरीफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरभूकंप आने पर सोमवार को शहर के विभिन्न मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. भूकंप के बाद आधी नींद में जगे अधिकतर लोग सड़क पर निकल आये. खासकर मॉर्निंग वॉक करने वाले व स्कूल व ट्यूशन के लिए तैयार हो रहे बच्चों को भूकंप का खास एहसास हुआ. भूकंप […]

सुबह भूकंप आने पर मची अफरा-तफरीफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरभूकंप आने पर सोमवार को शहर के विभिन्न मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. भूकंप के बाद आधी नींद में जगे अधिकतर लोग सड़क पर निकल आये. खासकर मॉर्निंग वॉक करने वाले व स्कूल व ट्यूशन के लिए तैयार हो रहे बच्चों को भूकंप का खास एहसास हुआ. भूकंप के दौरान मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के बावजूद एक-दूसरे सगे-संबंधियों का हाल-चाल लेने के लिए प्रयास करते रहे. जिस समय भूकंप आया उस समय भागॉ हो, ऐल्हौ भूकंप की आवाज आ रही थी. जब लोग थोड़ा स्थिर हुए तो कह रहे थे कि नया सालों मे भी हिल्लै धरती, जागलौ-सुतलौ सब भागलै बाहर. भगवानो से त सभ्भै क डर छै. सुबह-सुबह जगने की तैयारी कर रही थी कि बेड हिलने लगा. तब तक आवाज आयी भूकंप आ गया है. घर से बाहर सुरक्षित स्थान पर आना पड़ा.प्रिया सिन्हा, आनंदमार्ग कॉलोनी———-सुबह लगभग साढ़े चार बजे थे. तभी लोगों की आवाज आयी कि भूकंप आ गया. खिड़की व गेट हिलने लगा था. तब बाहर आया तो देखा कि सड़क पर लोगों की भीड़ थी.अमित सिंह, सराय, विश्वविद्यालय के समीप——–सुबह-सुबह चाय पीकर मॉर्निंग वॉक की तैयारी कर रहे थे कि तभी कुरसी हिलने लगी. घर में कंपन हुआ. समझ में आ गया कि भूकंप है. फिर बाहर आ गये.शैलेश कुमार, रिकाबगंज——–भोर में उठकर पढ़ाई कर रही थी, तभी खिड़की हिलने लगी. फिर घर के सभी लोगों को पुकारते हुए बाहर आ गयी. सौम्या, अलीगंज——–बेड से नीचे उतरे थे कि घर हिलने का एहसास हुआ. इससे लगा कि भूकंप आ गया. आसपास के लोगों को भी भूकंप की जानकारी हो चुकी थी. वेलोग भी सड़क व मैदान में आ गये.सूरज प्रभात, आदमपुर बैंक कॉलोनी—— सुबह-सुबह जगकर बेड से बाहर आने वाले थे, तभी फ्लावर पॉट हिलने लगा. डर के मारे बाहर निकल गये. नये साल में भी भूकंप आ गया.ठाकुर पोद्दार, वारसलीगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें