टीएमबीयू ने नैक को भेजी रिपोर्ट

टीएमबीयू ने नैक को भेजी रिपोर्टफोटो : सिटी मेंवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने नैक से मूल्यांकन कराने की दिशा में सोमवार को फाइनल रिपोर्ट नैक को भेजी. अब नैक द्वारा स्वीकृत किये जाने के बाद मूल्यांकन की कवायद शुरू होगी. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे द्वारा अपने कार्यालय में टीएमबीयू की सेल्फ स्टडी रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 9:55 PM

टीएमबीयू ने नैक को भेजी रिपोर्टफोटो : सिटी मेंवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने नैक से मूल्यांकन कराने की दिशा में सोमवार को फाइनल रिपोर्ट नैक को भेजी. अब नैक द्वारा स्वीकृत किये जाने के बाद मूल्यांकन की कवायद शुरू होगी. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे द्वारा अपने कार्यालय में टीएमबीयू की सेल्फ स्टडी रिपोर्ट विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया गया. इससे पहले रविवार को विवि को-ऑर्डिनेटर डॉ अहमद कुलपति की अनुमति के बाद सदस्यों के साथ पांच साल का एनुअल क्वालिटी एस्योरेंस रिपोर्ट भी विवि वेबसाइट पर अपलोड किया था. इसे नैक को इ-मेल से भी भेज दिया गया. इस कार्य के लिए सभी सदस्य कई महीने से तैयारी करने में लगे थे. सोमवार को कुलपति व प्रतिकुलपति ने सभी सदस्यों व कर्मियों को बधाई दी. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि नैक को एसएसआर भेज दी गयी है. फरवरी के लास्ट में नैक की टीम के आने की उम्मीद है. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ इकबाल अहमद व स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रो यूके मिश्रा, डॉ एके दत्ता, प्रो एसएन चौधरी व विवि कर्मी कुमार प्रशांत, शाहिद रजा, साकेत, इमरान खान, शाहनवाज, शंकर तांती व प्रमोद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version