नवगछिया के शहीद के परिजनों को मिले 50 लाख और नौकरी
नवगछिया के शहीद के परिजनों काे मिले 50 लाख और नौकरी संवाददाताभागलपुर : जन अधिकार पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने आतंकी हमले में नवगछिया के लाल अखिलेश कुमार के शहीद होने पर उनके परिवारों को 50 लाख रुपये और किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
नवगछिया के शहीद के परिजनों काे मिले 50 लाख और नौकरी संवाददाताभागलपुर : जन अधिकार पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने आतंकी हमले में नवगछिया के लाल अखिलेश कुमार के शहीद होने पर उनके परिवारों को 50 लाख रुपये और किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री से अपील की है कि अब समय आ गया है कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाकपा नेता एबी वर्द्धन के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी की ओर से आज शाम चार बजे स्टेशन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. मालूम हो कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा के सोमवार के भागलपुर का कार्यक्रम किसी कारणवश रद्द कर दिया गया. मौके पर डॉ अशोक कुमार आलोक, विनोद यादव, सूरज कुमार, राजकुमार आदि मौजूद थे.