अग्रवाल मेडिकल ने ड्रग इंस्पेक्टर को भेजा स्पष्टीकरण संवाददाताभागलपुर : पिछले माह दिसंबर में शहर के अलावा जिले के अन्य प्रखंडों के मेडिकल दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापा मार कर कई गड़बड़ियों को पकड़ा था और जो कमियां पायी गयी थी, उसका दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा था. इसी के मद्देनजर भागलपुर एमपी द्विवेद्वी रोड स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर के संचालक घनश्याम दास कोटरीवाल ने सभी स्पष्टीकरण का जवाब ड्रग इंस्पेक्टर की टीम को दे दिया है. कोटरीवाल ने बताया कि स्पष्टीकरण में पूछा गया था कि जमीन पर दवा क्यों रखी गयी थी, दुकान में लाइसेंस क्यों नहीं प्रदर्शित किया गया था, आठ दवाओं की बिल की कागज नहीं और दुकानों पर सहायक व्यक्ति नहीं रहने आदि के बारे में बता दिया गया है. जिले में दवा दुकानों की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर की दो टीमें बनायी गयी थी. 14 दिसंबर से शुरू दवा दुकानों के निरीक्षण के दौरान जिले में कुल नौ दवा दुकानों में छापेमारी की थी, जहां बड़े पैमाने पर दवाओं में गड़बड़ियां पायी गयी थी. तातारपुर के रहमान मेडिकल हॉल में तो अवैध तरीके से रखा एक यूनिट ब्लड भी पाया गया था. बाद में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने रहमान मेडिकल संचालक के खिलाफ तातारपुर थाना में मुकदमा भी दर्ज किया था.
BREAKING NEWS
अग्रवाल मेडिकल ने ड्रग इंस्पेक्टर को भेजा स्पष्टीकरण
अग्रवाल मेडिकल ने ड्रग इंस्पेक्टर को भेजा स्पष्टीकरण संवाददाताभागलपुर : पिछले माह दिसंबर में शहर के अलावा जिले के अन्य प्रखंडों के मेडिकल दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापा मार कर कई गड़बड़ियों को पकड़ा था और जो कमियां पायी गयी थी, उसका दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा था. इसी के मद्देनजर भागलपुर एमपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement