जदयू का पंचायत स्तर पर होगा संगठनात्मक चुनाव
जदयू का पंचायत स्तर पर होगा संगठनात्मक चुनाव संवाददाताभागलपुर : राजद के संगठनात्मक चुनाव के बाद अब जदयू का संगठनात्मक चुनाव भी मई-जून में कराये जाने की संभावना है. जिला जदयू के नेताओं ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से इस मसले पर चुनाव आयोग को सूचना देने की तैयारी कर रही […]
जदयू का पंचायत स्तर पर होगा संगठनात्मक चुनाव संवाददाताभागलपुर : राजद के संगठनात्मक चुनाव के बाद अब जदयू का संगठनात्मक चुनाव भी मई-जून में कराये जाने की संभावना है. जिला जदयू के नेताओं ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से इस मसले पर चुनाव आयोग को सूचना देने की तैयारी कर रही है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर, प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का चुनाव मई-जून में हो जायेगा. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का टर्म भी मई-जून में ही पूरा हो रहा है. लोकसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश स्तर पर पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया गया था. जदयू नेता ने बताया कि पंचायत स्तर पर संगठन के निर्माण किये जाने से पार्टी नीतियों और उनके कार्यक्रम व योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में बहुत आसान होगी. दूसरी ओर पार्टी का दायरा बढ़ाने और मजबूत करने में मदद मिलेगी. बॉक्स में…………….15 जनवरी के बाद कार्यकारिणी की बैठकजिला जदयू प्रवक्ता मिथिलेश कुमार ने बताया कि 15 जनवरी के बाद पटना में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होनी है. बैठक में ही विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जांच पार्टी के आला पदाधिकारियों द्वारा की जा चुकी है. इसके अलावा आगे की रणनीति के अलावा जिले के सभी पदाधिकारियों कार्य की रूपरेखा बतायी जायेगी.