सोनापट्टी में 60 से अधिक दुकानें रहीं बंद

सोनापट्टी में 60 से अधिक दुकानें रहीं बंदमुंदीचक में व्यवसायी के घर हुए हमले का विरोध50 लाख से अधिक का कारोबार प्रभावितसैकड़ों ग्राहकों को लौटना पड़ा वापस संवाददाता, भागलपुर मुंदीचक में रविवार को एक व्यवसायी के घर पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को स्वर्णकारों में आक्रोश व्याप्त रहा. इसे लेकर सोनापट्टी में 60 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 11:17 PM

सोनापट्टी में 60 से अधिक दुकानें रहीं बंदमुंदीचक में व्यवसायी के घर हुए हमले का विरोध50 लाख से अधिक का कारोबार प्रभावितसैकड़ों ग्राहकों को लौटना पड़ा वापस संवाददाता, भागलपुर मुंदीचक में रविवार को एक व्यवसायी के घर पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को स्वर्णकारों में आक्रोश व्याप्त रहा. इसे लेकर सोनापट्टी में 60 से अधिक दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. हालांकि स्वर्णकारों ने दुकान बंद करने की कोई घोषणा नहीं की थी. सोनापट्टी में दुकानें बंद होने से 50 लाख से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. इतना ही नहीं दुकानें बंद होने से सैकड़ों ग्राहकों को लौट कर वापस जाना पड़ा. स्वर्णकारों ने सुरक्षा की मांग कीसोनापट्टी में आये ग्राहक व राहगीर दुकानें बंद होने का कारण अन्य स्वर्णकारों से पूछते रहे. जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह ने बताया कि मुंदीचक में एक व्यवसायी के घर पर हमला व तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. इसी के विरोध में मुंदीचक क्षेत्र के अधिकतर स्वर्णकारों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी कारण वे दिन भर दुकान नहीं खोल सके. सभी स्वर्णकारों ने सुरक्षा की मांग की है. युवा स्वर्णकार संघ के अंकित ने स्वर्णकारों के आंदोलन का समर्थन किया है.

Next Article

Exit mobile version