13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, भागलपुरपारिवारिक विवाद को लेकर ललमटिया थाना का रविवार को घेराव व हंगामा करने के मामले में पुलिस ने नामजद 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें पुरुष व महिला शामिल है. नाथानगर गोलदार पट्टी के रहने वाले मिथिलेश कुमार भगत व उसके बेटे राजीव कुमार भगत और बहू […]
13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, भागलपुरपारिवारिक विवाद को लेकर ललमटिया थाना का रविवार को घेराव व हंगामा करने के मामले में पुलिस ने नामजद 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें पुरुष व महिला शामिल है. नाथानगर गोलदार पट्टी के रहने वाले मिथिलेश कुमार भगत व उसके बेटे राजीव कुमार भगत और बहू मुन्नी देवी के बीच हुए विवाद के बाद मामला थाना पहुंचा था. मामले को लेकर लोगों ने थाना में हंगामा करने लगे थे.