22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डर से यात्रियों ने बोगियों की खिड़कियों को कर लिया था बंद

भागलपुर: छात्र की मौत पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज विरोध में गुरुवार को विभिन्न छात्र संगठनों व अन्य दलों का भागलपुर बंद पूरी तरह सफल रहा. बंद के दौरान बंद समर्थकों ने एक दर्जन से अधिक बसों व दर्जनों ऑटो में तोड़फोड़ की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर स्टेशन […]

भागलपुर: छात्र की मौत पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज विरोध में गुरुवार को विभिन्न छात्र संगठनों व अन्य दलों का भागलपुर बंद पूरी तरह सफल रहा. बंद के दौरान बंद समर्थकों ने एक दर्जन से अधिक बसों व दर्जनों ऑटो में तोड़फोड़ की.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर आनंद विहार जानेवाली विक्रमशिला सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन लगभग 20 मिनट बाधित रखा. इससे पहले एबीवीपी कार्यकर्ता लगभग दौड़ते हुए स्टेशन परिसर घुसे व नारेबाजी करने लगे. इससे परिसर में खड़े यात्रियों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी और यात्री भागने लगे. इस भागदौड़ में कई यात्रियों को चोटें भी आयीं. ट्रेन में बैठे यात्री बोगियों पर लाठी पटकने से भयभीत हो गये.

यात्रियों ने सभी बोगियों की खिड़की को बंद कर दिया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के इंजन पर चढ़ कर और पटरी पर जमा होकर नारेबाजी करने लगे. इस कारण 11:15 मिनट पर रवाना होनेवाली विक्रमशिला ट्रेन लगभग 11:35 बजे स्टेशन से आनंद विहार के लिए रवाना हुई. स्टेशन पर सुरक्षा के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर नीरज कुमार, जीआरपी के अधिकारी, मुख्य यार्ड मास्टर डीसी झा सहित बड़ी संख्या जिला पुलिस के भी जवान तैनात थे.

इन बसों के शीशे तोड़े
बंद समर्थकों ने कोलकाता तक जाने वाली पगला बाबा बस (बीआर 51,7330), दुमका तक जाने वाली श्री हरि( बीआर 51,7330) बिट्ट बस, जय मां तारा आदि में तोड़फोड़ की. सहित भागलपुर से धनबाद, बोकारो, गोडडा, देवघर, रांची जानेवाली अन्य बसों के शीशे फोड़ डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें