तिलकामांझी से जीरोमाइल तक लगेगा डिवाइडर

भागलपुर. शहर में जाम की स्थिति से निबटने को लेकर तिलकामांझी से जीरोमाइल तक नगर निगम डिवाइडर लगायेगा. इस काम को जल्द ही निगम द्वारा अमलीजामा पहनाने का काम किया जायेगा. निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में मेयर दीपक भुवानियां ने इस बात को सभी पार्षदों के बीच रखा था. निगम इस काम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:54 AM
भागलपुर. शहर में जाम की स्थिति से निबटने को लेकर तिलकामांझी से जीरोमाइल तक नगर निगम डिवाइडर लगायेगा. इस काम को जल्द ही निगम द्वारा अमलीजामा पहनाने का काम किया जायेगा. निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में मेयर दीपक भुवानियां ने इस बात को सभी पार्षदों के बीच रखा था. निगम इस काम को इसलिए कर रहा है कि इस मार्ग में जाम की स्थिति अधिक बनी रहती है खासकर स्कूल के समय में और रात को ट्रकों के शहर के घुसने के समय में.

ट्रक के कारण हमेशा शहर में जाम लगा रहता है. डिवाइडर लगाने से एक ओर गाड़ी जायेगी और दूसरे तरफ से आयेगी. मेयर ने कहा था कि इस काम को जल्द शुरू करने का निगम द्वारा प्रयास किया जायेगा. अगर डिवाइडर लग जायेगा तो सभी छोटी से लेकर बड़ी गाड़ी आसानी के साथ एक तरफ से दूसरे तरफ जा सकेंगी. लोगों को भी जाम से मुक्ति मिल जायेगी.

आनेवाले दिनों में निगम द्वारा शहर के कई और सड़कों को डिवाइडर लगाया जायेगा. मेयर दीपक भुवानियां नेे बताया कि इस ओर ठोस प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जाम की समस्या को देखते हुए यह प्रयास निगम द्वारा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version