डीएम साहब के आदेश के लिए आपदा बना विभाग
डीएम साहब के आदेश के लिए आपदा बना विभाग-आदेश के बावजूद अंग सांस्कृतिक भवन से नहीं हटा रहा कब्जासंवाददाता, भागलपुरजिला पदाधिकारी(डीएम) का आदेश आपदा विभाग पर बेअसर साबित हो रहा है. तमाम फटकार व कड़े निर्देश के तीन दिन बाद भी अंग सांस्कृतिक भवन आपदा विभाग के कब्जे में है. भवन के हॉल के दरवाजे […]
डीएम साहब के आदेश के लिए आपदा बना विभाग-आदेश के बावजूद अंग सांस्कृतिक भवन से नहीं हटा रहा कब्जासंवाददाता, भागलपुरजिला पदाधिकारी(डीएम) का आदेश आपदा विभाग पर बेअसर साबित हो रहा है. तमाम फटकार व कड़े निर्देश के तीन दिन बाद भी अंग सांस्कृतिक भवन आपदा विभाग के कब्जे में है. भवन के हॉल के दरवाजे पर आज भी आपदा विभाग का ताला और अंदर विभाग के साजोसामान पड़ा है. गौरतलब हो कि प्रभात खबर की खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने तीन-चार दिन पहले संग्रहालय एवं इसके परिसर में बने अंग सांस्कृतिक भवन का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान संग्रहालय में चुनाव संबंधी काम होने और सामान रखे जाने की बात उनके सामने आयी थी. अंग सांस्कृतिक भवन के परिसर में उन्होंने आपदा विभाग की दो बड़ी नाव पड़ी देखी थी और भवन के अंदर भी आपदा विभाग का सामान पड़ा था. इस डीएम श्री तितरमारे ने निर्देश दियस था कि संग्रहालय सिर्फ संग्रहालय ही रहेगा. यहां पर अन्य किसी भी प्रकार का काम नहीं होगा. चुनाव कार्यालय के बक्से आदि को तत्काल वहां से हटाने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को आदेश दिया था कि किसी भी सूरत में तत्काल अंग सांस्कृतिक भवन के हॉल में रखे अपने सामान को हटवा लें. यहां पर भी सिर्फ अंग सांस्कृतिक एवं लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम ही पूर्ववत होंगे. प्रभात खबर ने जब डीएम के आदेश के तीन दिन बाद अंग सांस्कृतिक भवन की पड़ताल की, तो पाया कि भवन के सामने खड़ी दोनों नावें मंगलवार को भी डीएम के आदेश को चुनौती दे रही थी. इसके अलावा भवन के हॉल के मुख्य द्वार पर आपदा विभाग का ताला लगा हुआ था, तो अंदर बोरियां, जीवन रक्षक जैकेट्स समेत बड़ी मात्रा में सामान पड़े थे.