टीएनबी कॉलेज में लैग्वेज लैब का उद्घाटन 14 को
टीएनबी कॉलेज में लैग्वेज लैब का उद्घाटन 14 कोसंवाददाता, भागलपुर टीएनबी कॉलेज में लैग्वेज लैब काेर्स की पढ़ाई आरंभ करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो 14 जनवरी से लैग्वेज लैब की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. अब तक 28 छात्रों ने इस कोर्स में आवेदन किया है. […]
टीएनबी कॉलेज में लैग्वेज लैब का उद्घाटन 14 कोसंवाददाता, भागलपुर टीएनबी कॉलेज में लैग्वेज लैब काेर्स की पढ़ाई आरंभ करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो 14 जनवरी से लैग्वेज लैब की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. अब तक 28 छात्रों ने इस कोर्स में आवेदन किया है. जबकि कुल सीट 48 है. तीन हजार रुपये नामांकन शुल्क रखा गया है. पांच माह तक चलनेवाले कोर्स में कुल 102 कक्षा होगी. कोर्स के समन्वयक प्रो वीके दास ने बताया कि कोर्स में नामांकन का दौर अभी जारी है. 14 के पहले तक लिये जायेंगे. इस कोर्स के आरंभ होते ही दूसरे तीसरे बैच का कोर्स भी आरंभ जनवरी में ही किया जायेगा. इसके बाद कोई छात्र इस बैच में नामांकन नहीं करा सकेंगे. जुलाई से होने वाले नये बैच में ही नामांकन करा पायेंगे. यह प्री -बेसिक इंगलिश कोर्स है. इंगलिश बालने का आधार यहां से ही तैयार होंगे. लैग्वेंज लैब कोर्स के लिए विशेष कक्षा बनायी गयी है.