अष्टयाम संकीर्तन शुरू, ठाकुरबाड़ी में बही भक्ति की धारा
अष्टयाम संकीर्तन शुरू, ठाकुरबाड़ी में बही भक्ति की धाराफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरश्री राधाकृष्ण मंदिर न्यास समिति की ओर से गोलाघाट स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में मंगलवार को दोपहर 12 बजे जब अष्टयाम संकीर्तन शुरू हुआ, तो ठाकुरबाड़ी के आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया. पूजन कार्य का संचालन कोषाध्यक्ष सुनील रंजन पांडेय ने किया. […]
अष्टयाम संकीर्तन शुरू, ठाकुरबाड़ी में बही भक्ति की धाराफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरश्री राधाकृष्ण मंदिर न्यास समिति की ओर से गोलाघाट स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में मंगलवार को दोपहर 12 बजे जब अष्टयाम संकीर्तन शुरू हुआ, तो ठाकुरबाड़ी के आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया. पूजन कार्य का संचालन कोषाध्यक्ष सुनील रंजन पांडेय ने किया. राधाकृष्ण दास ने बताया कि यह संकीर्तन बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. यह संकीर्तन मंदिर के जीर्णोद्धार के अवसर पर हो रहा है. इस मंदिर को सार्वजनिक बनाने और आमलोगों के पूजन कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है. संकीर्तन में आमलोगों की भागीदारी की अपील की गयी. समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण संवत 1880 में जमींदार कुलदीप लाल ने गंगा के किनारे कराया था, ताकि यह दर्शनीय स्थल बना रहे. आयोजन में न्यासी रामगोपाल पोद्दार, प्रो सुनील चौधरी, डॉ आलोक भारती, सुनील रंजन पांडेय, गिरधर राय, संतोष कुमार अनमोल का योगदान रहा.