फ्रेंचाइजी कंपनी को बिल गड़बड़ी जल्द निबटाने का नर्दिेश
फ्रेंचाइजी कंपनी को बिल गड़बड़ी जल्द निबटाने का निर्देश डीएम ने की बिजली विभाग की समीक्षा चार जगहों पर उपकेंद्र बनाने के लिए ढूंढ़ी जायेगी जगह 12 गांवों में विद्युतीकरण का काम हो गया पूरा, छह में अधूरा वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि बिल गड़बड़ी की समस्या के समाधान के लिए तत्काल […]
फ्रेंचाइजी कंपनी को बिल गड़बड़ी जल्द निबटाने का निर्देश डीएम ने की बिजली विभाग की समीक्षा चार जगहों पर उपकेंद्र बनाने के लिए ढूंढ़ी जायेगी जगह 12 गांवों में विद्युतीकरण का काम हो गया पूरा, छह में अधूरा वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि बिल गड़बड़ी की समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाये जाये. अभी भी बिल सही नहीं मिलने से उपभोक्ता दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं. फ्रेचाइजी कंपनी को अपने सभी ग्राहक सेवा केंद्र 24 घंटे चालू रखने का निर्देश डीएम ने दिया. वह मंगलवार को बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. समीक्षा के दौरान एसबीपीडीसीएल ने तीन जगह इस्माइलपुर, गोपालपुर व खनकैती के उपकेंद्र निर्माण में अड़चन की बात कही. इस पर सीओ ने विभाग के अभियंता पर अनदेखी का आरोप लगाया. उनका कहना था कि चिह्नित जगह पर अभियंता के नहीं आने से उपकेंद्र निर्माण का कार्य लंबित है. अगर वे नियमित रहेंगे, तो उनकी समस्या का मौके पर समाधान कर दिया जाएगा. इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत सुलतानगंज के बाथ, शाहकुंड के सजौर, नवगछिया के नवादा और जगदीशपुर में उपकेंद्र निर्माण होना है. इसके लिए जगह चिह्नित करने का निर्देश राजस्व विभाग को दिया गया. राजस्व विभाग ने उपकेंद्र की जगह के लिए विभाग के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की अपील की, जिससे उन्हें जगह की पहचान कराके रिपोर्ट दिया जा सके. फ्रेंचाइजी कंपनी के लक्ष्य के अनुरूप कार्य की योजना रिपोर्ट दोबारा देने का निर्देश दिया. समीक्षा में पेश की गयी रिपोर्ट तकनीकी रूप से बनायी गयी थी, जिसे सरल बनाने के लिए कहा गया. ग्रामीण विद्युतीकरण की 18 चयनित गांव में चल रही योजना के बारे में एसबीपीडीसीएल पदाधिकारी ने कहा कि 12 अलग-अलग गांव शाहकुंड के दराधी, मलिकपुर, गोबराय अर्जी, माधोपुर, किशनपुर, जमालपुर, नवगछिया के प्रतापनगर, बिहपुर के भगतीपुर, लत्तीपुर, सुलतानगंज के धांधी बेलारी, खरीक के राघोपुर और महेशपुर मदन में विद्युतीकरण पूरा हो गया है. इन गांव के प्रत्येक बीपीएल परिवार को एक एलइडी बल्ब दिया गया है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने अपने क्षेत्र में दिसंबर माह में छह सौ कनेक्शन देने, 13 ट्रांसफॉर्मर बदलने, 10 बिजली चोर पर एफआइआर और छह किलोमीटर तार के बदलने की रिपोर्ट दी. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में काम नहीं शुरू किए जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. डीएम ने इस बारे में एसबीपीडीसीएल से बातचीत कर काम को चालू करने का निर्देश दिया.