जेएलएनएमसीएच में फरवरी में आ जायेगी इको मशीन
जेएलएनएमसीएच में फरवरी में आ जायेगी इको मशीनसंवाददाताभागलपुर : हृदय रोगियों के लिए कार्डिएक इको मशीन अगले महीने फरवरी में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में आ जायेगी. यह जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने दी. उन्होंने कहा कि इको मशीन जर्मनी से मंगाया जा रही है. इसके अलावा अधीक्षक ने यह भी बताया […]
जेएलएनएमसीएच में फरवरी में आ जायेगी इको मशीनसंवाददाताभागलपुर : हृदय रोगियों के लिए कार्डिएक इको मशीन अगले महीने फरवरी में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में आ जायेगी. यह जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने दी. उन्होंने कहा कि इको मशीन जर्मनी से मंगाया जा रही है. इसके अलावा अधीक्षक ने यह भी बताया कि आंखों के ऑपरेशन के लिए फेको मशीन को जल्द चालू कर दी जायेगी. इसके लिए दो डॉक्टरों को फेको मशीन ऑपरेट की जानकारी और ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है. मशीन पूरी तरह कंम्पलीट है. ट्रेनिंग पूरा कर जब डॉक्टर वापस आ जायेंगे, तब कंपनी से इंजीनियर को बुला कर इको मशीन को तुरंत चालू कर दिया जायेगा.