सुमरित मंडल कॉम्पलेक्स की 70 दुकानें रही बंद
सुमरित मंडल कॉम्पलेक्स की 70 दुकानें रही बंद-कांप्लेक्स के मालिक सह गोड्डा विधायक रघुनंदन के निधन पर दुकानदारों में शोक फोटो नंबर : सुरेंद्र जी संवाददाता,भागलपुरतिलकामांझी स्थित सुमरित मंडल कांप्लेक्स के मालिक सह गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल के निधन पर कांप्लेक्स की 70 दुकानें मंगलवार को बंद रहीं. इससे लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ. दुकानदारों […]
सुमरित मंडल कॉम्पलेक्स की 70 दुकानें रही बंद-कांप्लेक्स के मालिक सह गोड्डा विधायक रघुनंदन के निधन पर दुकानदारों में शोक फोटो नंबर : सुरेंद्र जी संवाददाता,भागलपुरतिलकामांझी स्थित सुमरित मंडल कांप्लेक्स के मालिक सह गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल के निधन पर कांप्लेक्स की 70 दुकानें मंगलवार को बंद रहीं. इससे लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ. दुकानदारों ने बताया कि वे सम्मानित होने के साथ-साथ हमलोगों के भी चहेते थे. उनके निधन पर दुकान को बंद करना स्वाभाविक है, चाहे उनका कारोबार प्रभावित ही क्यों नहीं हो. हार्डवेयर कारोबारी वेदानंद चौधरी ने बताया कि विधायक श्री मंडल काफी लोकप्रिय थे. भागलपुर क्षेत्र के निवासी होने के बावजूद गोड्डा में विधायक बने. लाउंड्री संचालक पप्पू रजक ने शोक जताते हुए कहा कि कांप्लेक्स की सारी दुकानें रखी गयी हैं. उनके निधन का समाचार सुनते ही सभी दुकानदारों में शोक है. रेक्सीन कारोबारी पप्पू शर्मा ने शोक जताते हुए कहा कि सुमरित मंडल कॉम्पलेक्स को शहर के अधिकतर लोग जानते हैं, यह उनकी लोकप्रियता ही है.