कुरसियां यात्रियों के लिए, लगी हैं थाने में

कुरसियां यात्रियों के लिए, लगी हैं थाने मेंफोटो नाइट में आयेगीसंवाददाता, भागलपुर गुजरात सांसद सीआर पाटील द्वारा भागलपुर रेलवे स्टेशन के लिए कुरसियां भेजी गयी थी. मगर इनमें से सात कुरसियां ही प्लेटफॉर्म एक पर लगी हैं. बाकी सभी कुरसियां जीआरपी और आरपीएफ के थाने में लगी हैं. रेल यात्री संघ के माध्यम से 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 9:32 PM

कुरसियां यात्रियों के लिए, लगी हैं थाने मेंफोटो नाइट में आयेगीसंवाददाता, भागलपुर गुजरात सांसद सीआर पाटील द्वारा भागलपुर रेलवे स्टेशन के लिए कुरसियां भेजी गयी थी. मगर इनमें से सात कुरसियां ही प्लेटफॉर्म एक पर लगी हैं. बाकी सभी कुरसियां जीआरपी और आरपीएफ के थाने में लगी हैं. रेल यात्री संघ के माध्यम से 15 कुरसियां आयी थी और डीआरएम के परमिशन पर भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सात और पांच पीरपैंती स्टेशन पर लगाये गये हैं. मंगलवार को विलंब से चल रही ट्रेनों के कारण प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर छह तक पर यात्रियों को बैठने के लिए कुरसियां कम पड़ गयी. सालों बाद भी रेलवे नहीं बढ़ा सकी कुरसियांप्लेटफॉर्म संख्या-एक पर सालों बाद भी कुरसियों की संख्या नहीं बढ़ी है. दूसरी ओर यात्रियों की संख्या बेतहाशा बढ़ी है. भागलपुर रेलवे स्टेशन करीब 41 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होता है और एक अनुमान के तहत रोजाना एक लाख तक यात्री आवाजाही करते हैं. यात्रियों के सामने कुरसियां कम पड़ गयी हैं. ट्रेन के समय में प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरा रहता है. कुरसियां कम रहने से यात्रियों को नीचे बैठने की मजबूरी बनी रहती है. इ

Next Article

Exit mobile version