बढ़ने लगा है अपराधियों का मनोबल-अखिल भारतीय खेत मजदूर व ग्रामीण मजदूर सभा ने दिया धरना, जिलाधिकारी को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्रफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरअखिल भारतीय खेत मजदूर व ग्रामीण मजदूर सभा, जिला कमेटी की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मंगलवार को धरना दिया गया. धरना के बाद पांच सूत्री मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया. सभा में सचिव संजय मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने व्यापक समर्थन दिया. उन्हें इस समर्थन का सम्मान करना चाहिए. लालू सरकार में जनसंहार हुआ था और अब नीतीश सरकार में न्याय का संहार हो रहा है. उनके शासनकाल में सामंतों-अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. जनआंदोलन के नेताओं को जेल में डाल दिया गया. अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास ने कहा कि एक बार फिर से अपराधियों व माफियाओं का मनोबल बढ़ने लगा है. गौरीशंकर राय ने कहा कि कोबरा पोस्ट का खुलासा हो चुका है. इसी दौरान भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम, अमरजीत कुशवाहा, मनोज मंजिल को रिहा करने की मांग की गयी. धरना कार्यक्रम में सीताराम दास, रवींद्र मंडल, नंदलाल, अमर, जगदीश तांती आदि शामिल हुए.
बढ़ने लगा है अपराधियों का मनोबल
बढ़ने लगा है अपराधियों का मनोबल-अखिल भारतीय खेत मजदूर व ग्रामीण मजदूर सभा ने दिया धरना, जिलाधिकारी को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्रफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरअखिल भारतीय खेत मजदूर व ग्रामीण मजदूर सभा, जिला कमेटी की ओर से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मंगलवार को धरना दिया गया. धरना के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement