डीलर को गोली मामले में कोट—
डीलर को गोली मामले में कोट— नरगा चौक में डीलर की गोली मारकर हत्या से तमाम एसोसिएशन सदस्य दुखी हैं. मामले की सही तफ्तीश करके दोषी के खिलाफ र्कारवाई होनी चाहिए. इस दौरान सभी डीलर किसी भी तरह के अफवाह में नहीं पड़ें और शांति से काम करें. एसोसिएशन शोक संतप्त परिवार के साथ है. […]
डीलर को गोली मामले में कोट— नरगा चौक में डीलर की गोली मारकर हत्या से तमाम एसोसिएशन सदस्य दुखी हैं. मामले की सही तफ्तीश करके दोषी के खिलाफ र्कारवाई होनी चाहिए. इस दौरान सभी डीलर किसी भी तरह के अफवाह में नहीं पड़ें और शांति से काम करें. एसोसिएशन शोक संतप्त परिवार के साथ है. उमाकांत यादव, अध्यक्ष, भागलपुर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन.