रात्रि वश्रिाम में करेंगे समस्या समाधान
रात्रि विश्राम में करेंगे समस्या समाधानडीएम का निर्देश: माह में दो दिन एसडीओ, डीसीएलआर व सीओ करेंगे गांव का दौरा तसवीर: सुरेंद्र डीएम की राजस्व, नीलाम पत्र व आंतरिक संसाधन की बैठक फसल कटनी की जानकारी नहीं देने पर सभी सीओ से स्पष्टीकरण व्यावसायिक प्रयोग वाली कृषि भूमि की पहचान कर वसूला जायेगा टैक्स वरीय […]
रात्रि विश्राम में करेंगे समस्या समाधानडीएम का निर्देश: माह में दो दिन एसडीओ, डीसीएलआर व सीओ करेंगे गांव का दौरा तसवीर: सुरेंद्र डीएम की राजस्व, नीलाम पत्र व आंतरिक संसाधन की बैठक फसल कटनी की जानकारी नहीं देने पर सभी सीओ से स्पष्टीकरण व्यावसायिक प्रयोग वाली कृषि भूमि की पहचान कर वसूला जायेगा टैक्स वरीय संवाददाता, भागलपुरजिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि ग्रामीणों और प्रशासन के बीच की दूरी कम करने के लिए अफसर गांव में रात्रि विश्राम करेंगे. सभी एसडीओ, डीसीएलआर व सीओ प्रत्येक माह कम से कम दो दिन अपने क्षेत्र के किसी गांव का दौरा करेंगे. रात्रि विश्राम के दौरान पदाधिकारी समस्याओं को जानने के अलावा आम लोगों से रू-ब-रू हो सकेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर करेंगे. वे मंगलवार को डीआरडीए सभागार में राजस्व, नीलाम पत्र व आंतरिक संसाधन की बैठक ले रहे थे. समीक्षा के दौरान डीएम ने धान को लेकर अंचलाधिकारी से अपने क्षेत्र में की गयी फसल कटनी प्रयोग की रिपोर्ट मांगी. इस पर किसी भी सीओ ने रिपोर्ट नहीं दी. इस पर उन्हेंने सभी सीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. डीएम ने अवर निबंधन पदाधिकारी को प्रत्येक माह जमीन रजिस्ट्री के कागजात को संबंधित सीओ को भेजने का निर्देश दिया, ताकि दाखिल-खारिज (नामांतरण) की कार्रवाई सही तरीके से हो सके. डीएम ने कहा कि लगभग सभी अंचल में आरटीपीएस के तहत दाखिल-खारिज सहित अन्य आवेदन को बड़ी संख्या में अस्वीकृत करने के मामले हो रहे हैं. सभी डीसीएलआर अपने क्षेत्र के सीओ के अस्वीकृत आवेदन की समीक्षा करें. इसकी एक रिपोर्ट जिला को सौंपी जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी अतिक्रमण वाले मामलों की रिपोर्ट तैयार करेंगे और एसडीओ 133 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करेंगे. डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए अभियान चला कर सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप वित्त वर्ष में वसूली करने की बात कही. इसके अलावा नीलाम पत्र की समीक्षा के दौरान सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को मासिक लक्ष्य तय कर वसूली करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस श्याम बिहारी मीणा, एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, एसडीसी (राजस्व एवं आपदा) अमलेंदु कुमार सिंह, अवर निबंधक सत्यनारायण चौधरी सहित सभी एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ आदि उपस्थित थे. वसूली के लिए चलेगा अभियानवाणिज्य कर पदाधिकारी मिर्जाचौकी की ओर से आने वाले स्टोन चिप्स व बालू के ट्रकों की विशेष अभियान चला कर चेक करेंगे. – खनन पदाधिकारी को अंचलाधिकारी के माध्यम से ईंट-भट्ठों का भौतिक सत्यापन करेंगे. – उत्पाद विभाग छापेमारी की संख्या बढ़ाने पर देंगे जोर. – परिवहन पदाधिकारी ओवरलोडिंग की जांच करने के लिए चलायेंगे अभियान. व्यावसायिक कृषि भूमि से वसूला जायेगा टैक्सडीएम आदेश तितरमारे ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे भूमि का प्रकार बदले बगैर कृषि भूमि के अन्य उपयोग पर कार्रवाई करें. सीओ अपने क्षेत्र में ऐसी भूमि को चिह्नित करेंगे, जो वास्तविक रिकार्ड में कृषि भूमि है, मगर उसका व्यावसायिक या अन्य उपयोग हो रहा है. इस तरह की भूमि के संबंध में सीओ संबंधित भूमि का प्रकार बदलने का प्रस्ताव देंगे. जो लोग टैक्स की चोरी के लिए अपनी भूमि का प्रकार (समपरर्वितन) स्वयं नहीं कराते हैं, उसकी पहचान कर दंड भी लगाया जाये.