योगा प्रतियोगिता में भागलपुर के दो खिलाड़ी का चयन
योगा प्रतियोगिता में भागलपुर के दो खिलाड़ी का चयनफोटो सिटी में स्कैनसंवाददाता, भागलपुरदिल्ली में छह जनवरी से आयाेजित होनेवाले अखिल भारतीय स्कूल योगा प्रतियोगिता में भागलपुर के दो खिलाड़ी बिहार टीम से प्रतिनिधित्व करेंगे. मध्य विद्यालय मनोहरपुर नाथनगर के छात्र अमित कुमार व गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर के छात्र नितेश कुमार हैं. दोनों खिलाड़ी मनोहरपुर […]
योगा प्रतियोगिता में भागलपुर के दो खिलाड़ी का चयनफोटो सिटी में स्कैनसंवाददाता, भागलपुरदिल्ली में छह जनवरी से आयाेजित होनेवाले अखिल भारतीय स्कूल योगा प्रतियोगिता में भागलपुर के दो खिलाड़ी बिहार टीम से प्रतिनिधित्व करेंगे. मध्य विद्यालय मनोहरपुर नाथनगर के छात्र अमित कुमार व गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर के छात्र नितेश कुमार हैं. दोनों खिलाड़ी मनोहरपुर मंसर गांव के रहने वाले हैं. प्रतियोगिता में चक्रासन, धनुरासन, हैंड वैलेंस, लेग वैलेंस आदि आसन दिखायेंगे. खो खो सचिव पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले चार साल से बच्चों को योगा प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा था. पहली बार भागलपुर के बच्चों का चयन बिहार योगा टीम में किया गया है. इसे लेकर यहां के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. दोनों खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन के लिए ज्ञान प्रकाश सिन्हा, जय प्रकाश सिंह, नील कमल राय आदि ने शुभकामना दी है.