ट्रॉफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेन के समय में बदलाव
जसीडीह. आसनसोल डिविजन अंतर्गत आसनसोल सीतारामपुर के बीच छह जनवरी को ट्रॉफिक ब्लॉक, पोर्टल बूम व पावर कार्य किया जायेगा. इसके लिए एक घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन के समय बदले गये हैं. उक्त जानकारी आसनसोल मंडल के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने कहा […]
जसीडीह. आसनसोल डिविजन अंतर्गत आसनसोल सीतारामपुर के बीच छह जनवरी को ट्रॉफिक ब्लॉक, पोर्टल बूम व पावर कार्य किया जायेगा. इसके लिए एक घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.
इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन के समय बदले गये हैं. उक्त जानकारी आसनसोल मंडल के पीआरओ बी मुर्मू ने दी. उन्होंने कहा कि छह जनवरी को दिन के 12.30 बजे से लेकर 13.45 बजे तक आसनसोल और सीतारामपुर तक के स्टेशनों के बीच सभी लाइनों पर ब्लाक आवश्यक हो गया है.
इसके कारण 13007 अप हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस बीस मीनट, 12382 डाउन नई दिल्ली को 20 मिनट तक मार्ग में नियंत्रित किया जायेगा. हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 35 मिनट तक मार्ग में नियंत्रित किया जायेगा, 18184 डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, दानापुर स्टेशन से 75 मिनट तक के समय में परिवर्तन कर दिया जायेगा और 22643 एर्नाकुलम – पटना एक्सप्रेस 50 मिनट और 68056 टाटा से मार्ग में नियंत्रित किया जायेगा. आसनसोल मेमू पैसेंजर- 45 मिनट तक मार्ग में नियंत्रित किया जायेगा.